नीले कार्ड रद करने वालों से हिसाब लेंगे : रवि मोहन

अकाली-भाजपा सरकार ने अपने समय में जरूरतमंद गरीब परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत देते हुए नीले कार्ड जारी करके दिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:03 PM (IST)
नीले कार्ड रद करने वालों से हिसाब लेंगे : रवि मोहन
नीले कार्ड रद करने वालों से हिसाब लेंगे : रवि मोहन

संवाद सहयोगी, दीनानगर : अकाली-भाजपा सरकार ने अपने समय में जरूरतमंद गरीब परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत देते हुए नीले कार्ड जारी करके दिए थे। नीले कार्ड जारी करते समय पार्टी स्तर से ऊपर उठकर सभी गरीब परिवारों के बारे में सोच समझ कर फैसला लिया था। ये बातें भाजपा की जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि मोहन ने कही। रवि मोहन ने कहा कि भाजपा-अकाली सरकार की सोच के विपरीत कांग्रेस सरकार के अब विधायकों के इशारों पर अधिकारियों ने कांग्रेस को छोड़ अन्य पार्टियों से संबंधी वर्करों के पक्षपात करते हुए उनके नीले कार्ड ही रद करवा दिए। लोगों को इस बात का तब पता चला जब पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से लड़ाई लड़ रहा है। केंद्र सरकार गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक मुफ्त राशन भेजकर राहत देने की कोशिश कर रही है। संबंधित डिपो होल्डर के पास लोग राशन लेने पहुंचते हैं तो वहां जाकर पता चलता है कि उनके नाम जारी हुआ नीला कार्ड रद हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने यह नीला राशन कार्ड रद करने जैसी घटना को अंजाम दिया है, उसका हमारी आने वाली सरकार के समय पूरा-पूरा हिसाब लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी