तंकाबू का सेवन नहीं करने की ली शपथ

तंबाकू विरोधी गतिविधियों पर सेहत विभाग की ओर से राघव महाजन व टीआर शर्मा के सहयोग से जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. हरसिमरत सिंह वडै़च व ज्योति रंधावा काउंसलर के नेतृत्व में सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 05:13 PM (IST)
तंकाबू का सेवन नहीं करने की ली शपथ
तंकाबू का सेवन नहीं करने की ली शपथ

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : तंबाकू विरोधी गतिविधियों पर सेहत विभाग की ओर से राघव महाजन व टीआर शर्मा के सहयोग से जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. हरसिमरत सिंह वडै़च व ज्योति रंधावा काउंसलर के नेतृत्व में सेमिनार करवाया गया। इसमें गोल्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने तंबाकू की रोकथाम संबंधी भाषण के माध्यम से अपने विचार पेश किए। सभी विद्यार्थियों को तंबाकू पदार्थो का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

ज्योति रंधावा ने बताया कि तंबाकू के सेवन से शरीर के हर एक हिस्से पर दुष्प्रभाव पड़ता है। यह दिल की बीमारियों, कैंसर, सांस के रोग आदि का कारण बनता है। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की जा रही सिगरेटनोशी के धुएं में सांस लेने को पेशिव स्मोकिग कहा जाता है। इस मौके पर समूह विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ.अंकुर कोछड़, जोबनप्रीत सिंह, गुरदेव सिंह, बुआ दित्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी