ईटली के नाम पर 9.60 लाख ठगे

ईटली भेजने के नाम पर 9.60 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दूसदा ¨सह वासी खानपुर के बयान पर एजेंट सुख¨जद्र ¨सह, गुरभेज ¨सह, परमजीत ¨सह वासी चूहेवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। ठगी के शिकार दूसदा ¨सह ने इसकी शिकायत एसएसपी बटाला उपेंद्रजीत ¨सह घुम्मन को दी। शिकायत में बताया कि एजेंटों ने उसे ईटली भेजने के नाम पर 9 लाख 60 हजार रुपए लिए। लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा गया। पैसे वापस देने से साफ इंकार कर दिया। डीएसपी श्री हरगो¨बदपुर व थाना रंगड़-नंगल के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ। जांच पड़ताल में आरोपितों के खिलाफ लगाए आरोप सही साबित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 05:55 PM (IST)
ईटली के नाम पर 9.60 लाख ठगे
ईटली के नाम पर 9.60 लाख ठगे

संवाद सूत्र, बटाला : ईटली भेजने के नाम पर 9.60 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दूसदा ¨सह वासी खानपुर के बयान पर एजेंट सुख¨जद्र ¨सह, गुरभेज ¨सह, परमजीत ¨सह वासी चूहेवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। ठगी के शिकार दूसदा ¨सह ने इसकी शिकायत एसएसपी बटाला उपेंद्रजीत ¨सह घुम्मन को दी। शिकायत में बताया कि एजेंटों ने उसे ईटली भेजने के नाम पर 9 लाख 60 हजार रुपए लिए। लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा गया। पैसे वापस देने से साफ इंकार कर दिया। डीएसपी श्री हरगो¨बदपुर व थाना रंगड़-नंगल के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ। जांच पड़ताल में आरोपितों के खिलाफ लगाए आरोप सही साबित हुए।

chat bot
आपका साथी