चिकन खाकर लगी उल्टिया, अस्पताल पहुंचने पर मौत

जागरण संवाददाता, मोहाली : गाव जगतपुरा में किराये पर दोस्तों के साथ रहने वाले 22 साल के युवक तेजपाल स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 10:38 PM (IST)
चिकन खाकर लगी उल्टिया, अस्पताल पहुंचने पर मौत
चिकन खाकर लगी उल्टिया, अस्पताल पहुंचने पर मौत

जागरण संवाददाता, मोहाली : गाव जगतपुरा में किराये पर दोस्तों के साथ रहने वाले 22 साल के युवक तेजपाल सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पहले तेजपाल सिंह को काफी उल्टिया आई और उसने पंचकूला रहते अपने बड़े भाई विश्वनाथ को तबीयत खराब होने की जानकारी दी। शुक्रवार को तड़के सवेरे उसका बड़ा भाई तेजपाल को लेकर सेक्टर-45 की डिस्पेंसरी भी लेकर गया, जहां उसे जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया गया। यहा के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाच अधिकारी लखवीर सिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। जहा शाम को संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आइपीसी की 174 की धारा के तहत कार्रवाई की है। विश्वनाथ ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के हरदोई के रहने वाले हैं। वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-9 में फैक्ट्री में काम करता है और पंचकूला के बुड़नपुर गाव में किराये के मकान में रहता है। करीब 6 महीने पहले ही उसका छोटा भाई तेजपाल यूपी से आया, तो उसने उसको अपनी ही फैक्ट्री में काम पर लगवा दिया। भाई पहले फैक्ट्री में बने रूम में ही रहता था। चार दिनों पहले ही उसको फैक्ट्री के रूम से अपनी जानकार फैक्ट्री के दोस्तों के रूम में जगतपुरा में ठहराया था। जिस रूम में दोस्तों के पास जगतपुरा में शिफ्ट करवाया, वहा पर चार युवक रहते हैं। वीरवार रात को इन्होंने रूम पर चिकन बनाया और डिनर किया। रात करीब डेढ़ बजे उसको भाई के रूममेट का फोन आया कि तेजपाल सिंह उल्टिया कर रहा है। तेजपाल ने भी उससे बात की और उसी समय आने के लिए कहा। लेकिन उसने रात अधिक होने के कारण सुबह तड़के आने के लिए कहा। सुबह 5 बजे के करीब पंचकूला अपने रूम से जगतपुरा आया।

chat bot
आपका साथी