क्रेडिट लेने की होड़ में हंगामा, शारीरिक दूरी न बनाकर की राजनीति

पॉकेट को खुलवाने के लिए कांग्रेस और भाजपा में जमकर राजनीति हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:07 AM (IST)
क्रेडिट लेने की होड़ में हंगामा, शारीरिक दूरी न बनाकर की राजनीति
क्रेडिट लेने की होड़ में हंगामा, शारीरिक दूरी न बनाकर की राजनीति

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : बापूधाम की सील हुई पॉकेट को खुलवाने के लिए कांग्रेस और भाजपा में जमकर राजनीति हुई। क्रेडिट लेने की होड़ में राजनीतिक दलों के नेता शारीरिक दूरी भी बनाना भूल गए। भीड़ इकट्ठी करके कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस पार्टी चाहती थी कि उनके अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा पॉकेट नंबर-15 को खोलें, जबकि भाजपा वार्ड पार्षद दलीप शर्मा से खुलवाना चाहती थी। जबकि एसडीएम ने कहा कि बिना नारेबाजी के छाबड़ा और शर्मा दोनों मिलकर सीलिग के लिए लगाई गई लकड़ी की बली को हाथ लगा दें। लेकिन इस बीच कांग्रेस ने अपनी पार्टी अध्यक्ष के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। माहौल इतना गर्म हो गया है कि कांग्रेस नेता यादविदर मेहता के साथ थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल की धक्का-मुक्की भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया। पुलिस बोली : राजनीति की जरूरत नहीं

मौके पर डीएसपी दिलशेर चंदेल भी मौजूद रहे। पुलिस ने कहा कि यहां पर राजनीतिक दलों के नेताओं की जरूरत नहीं है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा की भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस के साथ भी जमकर बहस हुई। जब यादविदर मेहता को धक्का मारा गया तो छाबड़ा उनके बचाव में भी आए। कांग्रेस नेता यंकी कालिया का कहना है कि वह प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने यहां के लोगों की मांग पर गौर करते हुए एरिया खोल दिया है। हंगामे के बाद पुलिस ने खदेड़ा

काफी हंगामे के बाद पुलिस ने कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि एसडीएम क्यों वार्ड पार्षद को अपनी सरकारी गाड़ी में साथ लेकर आए। मौके पर भाजपा के महासचिव रामवीर भट्टी भी पहुंचे थे। कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा का कहना है कि बापूधाम को खुलवाने के लिए भाजपा के नेताओं ने कोई प्रयास नहीं किया और राजनीति करने के लिए आ गए। जबकि वार्ड पार्षद दलीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कारण माहौल खराब हुआ।

chat bot
आपका साथी