सराहनीय सेवाओं के लिए 16 को मिलेगा प्रशस्ति-पत्र

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : यूटी प्रशासन ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाल

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 08:23 PM (IST)
सराहनीय सेवाओं के लिए 16 को मिलेगा प्रशस्ति-पत्र
सराहनीय सेवाओं के लिए 16 को मिलेगा प्रशस्ति-पत्र

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : यूटी प्रशासन ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले 16 कर्मचारियों को 68वें गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सराहनीय सेवाएं देने के लिए चयनित 16 चेहरों में इंजीनियरिंग विभाग के एसडीइ (सीविल)रमेश कुमार, इंजीनियरिंग विभाग में ही सराहनीय सेवाएं देने के लिए असिस्टेंट इंजीनियर अरमान सिंह, स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट-कम-सेक्रेटरी अमरिंदर शर्मा, हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर विभाग के लिए नामित अफसर-कम-लाइसेंसिंग अथॉरिटी सुखविंदर सिंह, जीएमएसएच-16 के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. गुरिंदर जीत सिंह, फॉरेस्ट एवं वाइल्ड लाइफ विभाग के लिए रेंज फॉरेस्ट अफसर कर्ण सिंह, नेशनल इंर्फोमेटिक सेंटर से सीनियर सिस्टम अनालिस्ट नितिन, आइटी विभाग व खेल के क्षेत्र से तीन को चुना गया। इनमें सेक्टर-49 रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विक्रम सिंह, सेक्टर-44 डी निवासी तनिष्का सरीन और सेक्टर-48 की एक सोसायटी निवासी विदुषि रावत, श्रम विभाग से असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नवीन शर्मा और इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कमल गुप्ता, सोशल सर्विस में सेक्टर-7 से वत्सल छाया ट्रस्ट की संगीता वर्धान, होमगार्ड से जसमेर सिंह पलाटून सार्जेट और जीएमएसएच-16 से एमडीएस मेडिकल अफसर डॉ. सुरिंद्र वर्मा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी