Tiktok Pro नाम से आया फर्जी एप, पंजाब पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, कहा- न करें डाउनलोड

Fake Tiktok Pro app पंजाब पुलिस ने लोगों को Tiktok Pro एप डाउनलोड न करने की सलाह दी है। कहा कि इससे आपके बैंक बैलेंस में सेंध लग सकती है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 11:57 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 01:28 PM (IST)
Tiktok Pro नाम से आया फर्जी एप, पंजाब पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, कहा- न करें डाउनलोड
Tiktok Pro नाम से आया फर्जी एप, पंजाब पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, कहा- न करें डाउनलोड

जेएनएन, चंडीगढ़। Fake Tiktok Pro app: पंजाब पुलिस ने लोगों को 'टिक टॉक प्रो' (Tiktok Pro) एप को डाउनलोड न करने की सलाह दी है। पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि हाल ही में भारत में बैन किए जा चुके चाइनीज एप 'टिक टॉक' का नया वर्जन बताकर प्रचारित किया जा रहा यह एप आपके बैंक बैलेंस में सेंध लगा सकता है या फिर किसी दूसरी तरह से वित्तीय नुकसान पहुंचा सकता है।

भारत ने कुछ दिन पहले 'टिक टॉक' समेत 59 चाइनीज एप पर बैन लगा दिया था। अब साइबर ठग लोगों को ऑनलाइन संदेश भेजकर कह रहे हैं कि 'टिक टॉक प्रो' नाम से यह दोबारा उपलब्ध हो चुका है। इस मैसेज के साथ यूआरएल भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोग ऐसी किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें, जो 'टिक टॉक' या किसी अन्य प्रतिबंधित एप की नकल होने का दावा करे।

साइबर क्राइम सेल के प्रवक्ता का कहना है कि 'टिक टॉक प्रो' एप का गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध न होना इस बात का सबूत है कि यह फ्रॉड है। इसके साथ दिया जा रहा यूआरएल और वेबसाइट एड्रेस भी फर्जी है। लोगों को इस तरह के किसी भी संदिग्ध लिंक से सावधान रहना होगा। ऐसा करने से यह आपके बैंक आदि से जुड़ी सूचनाएं चुरा सकता है।

बता दें, युवाओं में टिक टॉक का खासा क्रेज रहा है। ऐसे में इसके अचानक बंद होने से ठग इस एप के प्रति दिलचस्पी रखने वालों को अपने निशाने पर ले रहे हैं और फर्जी एप बनाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: पंजाब में श्रम कानून में अहम बदलाव, 300 कर्मचारियों वाली फैक्टरी बंद करने के लिए नहीं लेनी होगी मंजूरी

यह भी पढ़ें: बठिंडा में रात को महिला से मिलने पहुंचा प्रेमी, पति ने देखा तो दोनों को मार डाला

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में हरियाणा रोडवेज को 850 करोड़ का घाटा, पड़ोसी राज्य नहीं दे रहे बसों के संचालन की अनुमति

यह भी पढ़ें: दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व रेवाड़ी में नहीं लगेगा कर्फ्यू, बढ़ेगी सख्ती

chat bot
आपका साथी