पंजाब में अब ट्रकों का भाड़ा तय करेगी सरकार, यूनियन किए खत्‍म

पंजाब सरकार ने राज्‍य में पिछले दिनों ट्रक यूनियनों को खत्‍म कर दिया था। अब सरकार एक और कदम उठाने जा रही है। पंजाब सरकार अब राज्‍य में ट्रकों के भाड़े खुद तय करेगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 09:26 AM (IST)
पंजाब में अब ट्रकों का भाड़ा तय करेगी सरकार, यूनियन किए खत्‍म
पंजाब में अब ट्रकों का भाड़ा तय करेगी सरकार, यूनियन किए खत्‍म

चंडीगढ़, [दर्शन सिंह खोखर]। राज्‍य में ट्रक यूनियनों को खत्म करने के बाद पंजाब सरकार एक बड़ा फैसला करने जा रही है। पंजाब सरकार अब राज्‍य में ट्रकों का भाड़ा खुद तय करेगी। यह कदम ट्रकों के भाड़े कम करने के लिए उठाया जा रहा है। इसका प्रभाव यह होगा कि ट्रकों के कारोबार पर मुट्ठी भर लोगों खास कर राजनीतिक लोगों के ट्रकों का कारोबार पर बना एकाधिकार खत्म हो जाएगा।

जल्दी जारी होगी नोटिफिकेशन, ट्रक यूनियनों की राजनीति होगी खत्म

सरकारी सूत्रों के अनुसार, जल्द ही सरकार ट्रक यूनियनों को खत्म करने और ट्रकों का भाड़ा निर्धारित करने के बारे में नोटिफिकेशन जारी करेगी। जानकारी के मुताबिक ट्रकों के भाड़े तय करने का अधिकार रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को दिया जाएगा। ट्रक ऑपरेटरों से संबधित एक्ट की धारा-77 के अंतर्गत ट्रकों के भाड़े तय करने का अधिकार सरकार अपने पास रख सकती है। अब इस धारा को लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिला कैदी बोली, जेल सुपरिंटेंडेंट ने कार्यालय में बुलाया और करने लगा छेड़छाड़

वास्तव में ट्रक यूनियनें मौजूदा पंजाब सरकार के लिए बड़ी सरदर्दी बनीं हुई थीं। सत्ताधारियों के हिमायती इन पर कब्जा करने में लगे थे, जिस कारण लड़ाई-झगड़े बढ़ गए थे। कई शहरों की यूनियनों पर ऐसे लोगों ने कब्जा कर लिया था, जिनके पास अपने ट्रक भी नहीं हैं। पंजाब के मालवा खास कर संगरूर, बरनाला, मानसा और बठिंडा में ज्यादातर ट्रक यूनियनों पर सत्ताधारियों ने कब्जा कर लिया है।

पंजाब में 123 ट्रक यूनियनें हैं और हर ट्रक यूनियन का अपना भाड़ा होता है। नए ट्रक मालिक को यूनियन का मेंबर बनने के लिए मोटी रकम देनी पड़ती है, लेकिन इसका फायदा यह है कि दूसरे राज्यों के लिए समान भेजने के लिए ट्रकों के नंबर लगाए जाते हैं और  सबको माल ढुलाई का मौका मिलता है। दूसरी तरफ उद्योगपतियों को भाड़ा ज्यादा देना पड़ता है, क्योंकि दूसरे शहरों के ट्रकों को समान नहीं उठाने दिया जाता। पिछले 40-50 सालों से ट्रक यूनियनों के झगड़े चले आ रहे हैं और दर्जनों कत्ल हो चुके हैं।

हड़ताल पर रहे ट्रक ऑपरेटर

ट्रक यूनियनें खत्म करने के फैसले के विरोध पर बुधवार को पूरे पंजाब में ट्रक ऑपरेटर हड़ताल पर रहे। ट्रक यूनियन नेताओं का कहना है कि पंजाब में 123 ट्रक यूनियनें हैं, जिनके साथ 93 हजार ट्रक ऑपरेटर जुड़े हैं। सरकार के इस फैसले के साथ तकरीबन 50,000 ट्रक ऑपरेटरों की रोजी-रोटी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: जूस पिलाने के बहाने बच्ची को ले गया, फिर पार्क में करने लगा गंदी हरकतें

उन्होंने कहा कि सरकार ने तर्क दिया है कि ट्रक यूनियनों के अधिक भाड़े से पंजाब के उद्योग बंद हो गए हैं, लेकिन अमृतसर, लुधियाना, खन्ना और गोबिंदगढ़ जैसे शहरों में तो ट्रक यूनियन नहीं हैं। वहां से इंडस्ट्री शिफ्ट हो चुकी है। ट्रक ऑपरेटरों के नेता टहल सिंह ने का कहना है कि अगर पंजाब सरकार ने अपना फैसला वापस न लिया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी