पंजाब में तेज हुआ कोरोना वायरस का वार, 24 घंटे में 24 लोगाें की मौत, 844 लोग संक्रमित

पंजाब में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस Covid-19 का हमला तेज होता जा रहा है और इससे मरने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 24 लोगों की मौत हो गई और 844 लोग संक्रमित हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:55 AM (IST)
पंजाब में तेज हुआ कोरोना वायरस का वार, 24 घंटे में 24 लोगाें की मौत, 844 लोग संक्रमित
पंजाब मेें कोरोना वायरस का हमला तेज हो गया है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़/जालंधर, जेएनएन। पंजाब में ठउ बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के हमले तेज होते जा रहे हैं और इसके लोग इसके शिकार हो रहे हैं। राज्‍य में कोरोना वायरस कोविड-19 (Covid-19) से मरने वाले लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है और संक्रमित लोगों के आंकड़े में भी इजाफा हाे रहा है। पिछले24 घंटे के दौरान राज्‍य में कोरोना वायरस ने 24 लोगों की जान ले ली। इस दौरान 844 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए।

राज्य में अक्टूबर माह में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी हद तक थम गया था, लेकिन इसके बाद नवंबर माह में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। हालात यह हो गए हैं कि पंजाब में नवंबर माह के अंत में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या आठ सौ के पार पहुंचने लगा है। वीरवार को जहां 825 लोग संक्रमित और 27 लोग इसका शिकार बने।

जालंधर और पटियाला में चार-चार लोग बने कोरोना का शिकार

वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 844 तक पहुंच गया। इससे पहले 9 अक्टूबर को 855 लोग संक्रमित और 36 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई थी। इसके बाद से लगातार यह आंकड़ा कम होता जा रहा था। इसी बीच नवंबर माह में यह फिर से बढ़ने लगा है।

जालंधर में 157, मोहाली में 156 तो पटियाला जिले में 133 लोग पाजिटिव

पिछले 24 घंटे के दौरान जालंधर जिले में सबसे ज्यादा 157 लोग संक्रमित पाए गए और चार लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसी तरह मोहाली जिले में भी 156 लोग संक्रमित पाए गए हालांकि यहां एक व्यक्ति की मौत ही कोरोना से हुई है। पटियाला जिले में भी 24 घंटे के दौरान 133 पाजिटिव और चार लोग कोरोना का शिकार बने हैं। बठिंडा और लुधियाना जिले में भी तीन-तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:किसानों के कूच के दौरान हरियाणा में लगे पाकिस्तान समर्थक नारे, BJP ने कहा- अब तो इशारे समझो

यह भी पढ़ें: फिर मसीहा बने सोनू सूद, 12 वर्ष की पीड़ा हुई खत्म और अमन को हरियाणा में मिली नई जिंदगी

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान में स्पिन बाॅलिंग पर खूब जड़े छक्‍के, सियासत की पिच पर फिरकी में बुरे फंसे सिद्धू


यह भी पढ़ें: Exclusive interview: हरियाणा भाजपा के नए प्रभारी विनोद तावड़े बोले- संगठन व सरकार में तालमेल जरूरी

यह भी पढ़ें: हरियाणा के शहरी सेक्टरों के लोगों को बड़ी राहत, आवासीय प्‍लॉटों के बढ़ा सकेंगे फ्लोर एरिया रेशो

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी