कोरोना पर चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा कदम, बनाए छह कंटेनमेंट जोन, जानें कौन से सेक्टर शामिल

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ने लगे हैं। वहीं ट्राईसिटी की बात करें तो रोजाना कोरोना का आंकड़ा 400 से पार हो चुका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने ज्यादा मामलों वाले एरिया को कंटेनमेंट जोन में बांटा है।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 01:04 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 01:04 PM (IST)
कोरोना पर चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा कदम, बनाए छह कंटेनमेंट जोन, जानें कौन से सेक्टर शामिल
चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़े, इन छह सेक्टरों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ने लगे हैं। वहीं, ट्राईसिटी की बात करें तो रोजाना कोरोना का आंकड़ा 400 से पार हो चुका है। एक बार फिर से कोरोना की चेन शहर में बढ़ने लगी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने फिर से जहां पर ज्यादा मामले मिल रहे हैं उस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

प्रशासन ने कोरोना के मामले बढ़ने पर फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन कम एडवाइजर मनोज परिदा ने वीरवार को छह कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए। यह उन एरिया में बनाए गए हैं जहां संक्रमण के मामले अधिक आ रहे थे। अब इन एरिया में विभिन्न तरह की पाबंदियां रहेंगी। लोगों के बाहर आवाजाही पर रोक रहेगी। साथ मेडिकल टीम अब घर घर जाकर टेस्टिंग और स्क्रीनिंग का काम करेगी। साथ ही नगर निगम की टीम एरिया को सेनिटाइज करेगी।

इन एरिया को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

सेक्टर-15        - हाउस नंबर-3018-3020

सेक्टर-29        - हाउस नंबर-1755-1756 तीन मंजिला बिल्डिंग

सेक्टर-33बी    - हाउस नंबर-1651-1653

सेक्टर-38बी    - हाउस नंबर-1552-1555

सेक्टर-44डी    - हाउस नंबर-3195-3198

सेक्टर-49ए पुष्पक सोसायटी    - हाउस नंबर-1218-1227 

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास की हदें पार : पंजाब में 13 साल के बच्चे से कराई मांगलिक युवती की शादी, सुहागरात के बाद मौत का मातम


यह भी पढ़ें: Chandigarh के इस पुराने सोफे की कीमत 7 लाख रुपये, इस बार Italy में हो रहा नीलाम

चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी