म्‍यूनिख वर्ल्‍ड कप शूटिंग में अर्जुन बबूता का अच्‍छा प्रदर्शन, टॉप 10 रैंकिंग में आएंगे

पंजाब के उभरते निशानेबाज अर्जुन बबूता ने म्यूनिख में आयोजित आइएसएसएफ वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। अर्जुन पदक तो नहीं जीत पाए, लेकिन अब वह टॉप 10 रैंकिंग में आ जाएंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 08:39 PM (IST)
म्‍यूनिख वर्ल्‍ड कप शूटिंग में अर्जुन बबूता का अच्‍छा प्रदर्शन, टॉप 10 रैंकिंग में आएंगे
म्‍यूनिख वर्ल्‍ड कप शूटिंग में अर्जुन बबूता का अच्‍छा प्रदर्शन, टॉप 10 रैंकिंग में आएंगे

चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित आइएसएसएफ वर्ल्‍ड कप में पंजाब के अर्जुन बबूता ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर टीम के सदस्य अर्जुन ने सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में  627.7 स्कोर किया। इस प्रतियोगिता में वह पांचवें नंबर पर रहे।

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में  627.7 स्कोर से पांचवें  स्‍थान पर रहे

अर्जुन ने कहा कि वह देश के लिए पदक नहीं जीत सके, इसका उन्हें मलाल है। लेकिन, प्रतियोगिता में उनका स्कोर शानदार रहा है और इस स्कोर की बदौलत वह वर्ल्‍ड शूटिंग रैंकिंग में टॉप टेन में आ जाएंगे। गौरतलब है कि मौजूद समय में अर्जुन बबूता वर्ल्‍ड सीनियर शूटर रैंकिंग में 14वें  स्थान पर हैं। भारत के सीनियर रैंकिंग में उनका तीसरा स्थान है और जूनियर कैटेगरी में वह देश के नंबर वन खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें: विपक्ष के बाउंसर पर नवजोत सिद्धू का मास्‍टर स्‍ट्रोक, कहा- पत्‍नी और बेटा नहीं लेंगे पद

साढ़े 18 साल के अर्जुन चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में सेकेंड एयर के स्टूडेंट हैं। पिछले कुछ सालों से अर्जुन लगातार अपने अच्‍छे प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। हाल ही में आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित शूटिंग वर्ल्‍ड कप में अर्जुन ने दो ब्रांज और एक सिल्वर मेडल जीता था।  इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अर्जुन को बधाई दी थी।

एक प्रतियोगिता के दौरान अर्जुन बबूता।

अर्जुन की उपलब्धियां -

- राज्‍य शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

-स्कूल नेशनल गेम्स में  व्‍यक्तिगत और टीम स्‍पर्धा में गोल्ड मेडल जीता

-आईएसएसएफ कप में व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा में ब्रांज मेडल और टीम स्‍पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।

- चेक गणराज्य में आयोजित प्रतियोगिता में व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा में सिल्वर मेडल जीता।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू के यू टर्न से अमरिंदर सरकार भी दुविधा में

- वह ईरान में आयोजित एशियन एयर गन चैंपियनशिप में वह सातवें रैंक पर रहे।

- जर्मनी में आयोजित जूनियर शूटिंग वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में पाचवें स्थान पर रहे।

- साल 2017 दिल्ली में आयोजित कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में यूथ मैन एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, सी‍नियर वर्ग में व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा में  ब्रांज मेडल और टीम इवेंट में ब्रांज मेडल जीता।

- साल 2018, आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित शूटिंग वर्ल्‍ड कप में अर्जुन ने दो ब्रांज और एक सिल्वर मेडल जीते।

---------

यह भी पढ़ें: 34 साल की महिला टीचर को 14 साल के छात्र से हुआ प्‍यार, फिर तोड़ दी सारी सीमाएं

पिता बोले अभी और भी मिलेंगे मौके

अर्जुन बबूता के पिता नीरज बबूता ने बताया अर्जुन पिछले कुछ समय से बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहा है। म्यूनिख में भी उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। वह मेडल जीतने से चूक गया, लेकिन जूयिनर कैटेगरी में खेलने वाले अर्जुन से सीनियर कैटेगरी में खेलते हुए बेहतर स्कोर किया है। इस स्कोर से अर्जून की रैंकिंग में सुधार होगा। इससे वह भविष्य में होने वाली एशियन गेम्स और वर्ल्‍ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकेगा।

chat bot
आपका साथी