लाइट बंद होने पर अज्ञात लोगों ने किया बिजली घर पर पथराव

अमृतसर देर रात बिजली बार-बार बंद होने से गुस्साए अज्ञात लोगों द्वारा 132 केवी सब स्टेशन पर पथराव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:44 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:44 AM (IST)
लाइट बंद होने पर अज्ञात लोगों ने किया बिजली घर पर पथराव
लाइट बंद होने पर अज्ञात लोगों ने किया बिजली घर पर पथराव

जागरण संवाददाता, अमृतसर

देर रात बिजली बार-बार बंद होने से गुस्साए अज्ञात लोगों द्वारा 132 केवी सब स्टेशन पर पथराव किया गया। सब स्टेशन पर तैनात पावरकॉम कर्मचारियों ने दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए सब स्टेशन कर्मचारी बल¨वदर ¨सह चरणजीत ¨सह ने कहा कि 132 केवी सबस्टेशन वेरका से चलने वाले 11 केवी फीडर पर रात 12:30 बजे के करीब कई बार शट¨रग हो गई। जिसके चलते खन्ना नगर फीडर का क्षेत्र बंद हो गया जिसके चलते अज्ञात लोगों ने सब स्टेशन पर पथराव किया और कार्यालय के गेट पर खड़े होकर गाली गलौज किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इस अवसर पर पंजाब राज्य बिजली बोर्ड इंप्लाइज फेडरेशन इंटक के सदस्यों ने इस घटना की ¨नदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

संगठन के सदस्य गुरप्रीत ¨सह, स्टेशन इंजीनियर केवल कुमार, तरलोचन ¨सह, हरपाल ¨सह, धीरज ¨सह, कमल किशोर, अमृतपाल ¨सह, सरबजीत ¨सह, चरणजीत ¨सह, सुशांत भगत, मलूक ¨सह आदि स्टेशन इंचार्ज ने सब स्टेशन वेरका में पहुंचकर बैठक की। जिस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विभाग द्वारा सब स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। इसके साथ ही 132 केवी सब स्टेशन पर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी