हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 12 काबू

पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसएसपी परमपाल ¨सह के दिशा निर्देश पर नशा विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत अलग-अलग पुलिस थानों द्वारा बारह लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरेाइन व नशीली गोलियां बरामद की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:47 PM (IST)
हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 12 काबू
हेरोइन व नशीली गोलियों सहित 12 काबू

संवाद सहयोगी, अजनाला :

पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसएसपी परमपाल ¨सह के दिशा निर्देश पर नशा विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत अलग-अलग पुलिस थानों द्वारा बारह लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरेाइन व नशीली गोलियां बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना झंडेर के सब इंस्पेक्टर की ओर से गांव नवा ¨पड निवासी हरपाल ¨सह को 1473 नशीली गोलियां व तीन ग्राम हेरोइन, थाना ¨भडी सैदा के प्रभारी इंस्पेक्टर याद¨वदर ¨सह की ओर से गांव अवान निवासी गुरबीर ¨सह को दस ग्राम हेरोइन, थाना लोपोके के एएसआई सेमुअल मसीह की ओर से चुगावां निवासी सिमरदीप ¨सह व हीरा ¨सह को पांच गाम हेरोइन व 140 नशीली गोलियां, थाना तरसिक्का के एएसआई रछपाल ¨सह की ओर से गांव जब्बोवाल निवासी जुगराज ¨सह उर्फ जग्गा को 50 नशीली गोलियों, थाना कंबो के एएसआई शिशुपाल ¨सह की ओर से गांव खैराबाद निवासी हर¨वदर ¨सह व दलबीर ¨सह को 160 नशीली गोलियां, थाना अजनाला के सब इंस्पेक्टर केवल किशन की ओर से गांव डल्ला राजपूता निवासी गुरमेज ¨सह को 150 नशीली गोलियों, थाना खलचियां के एएसआई राजबीर ¨सह की ओर से गांव नत्थू के निवासी जसवंत ¨सह को 225 नशीली गोलियां, थाना चाटीविंड के एएसआई सुख¨वदरजीत ¨सह की ओर से चाटी¨वड निवासी शमशेर ¨सह को 90 नशीली गोलियां, थाना मेहता के एएसआई बलदेव ¨सह की ओर से मेहता निवासी हरजीत ¨सह को 105 नशीली गोलियां, जबकि थाना जंडियाला के सब इंस्पेक्टरपल¨वदर ¨सह की ओर से गांव धारड़ निवासी जगजीत ¨सह को 145 नशीली गोलियों सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

chat bot
आपका साथी