ट्विटर के सीईओ ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

ट्विटर के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:39 AM (IST)
ट्विटर के सीईओ ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
ट्विटर के सीईओ ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
नई दिल्ली, प्रेट्र। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने मंगलवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच सोशल मीडिया पर वैश्विक संवाद को लेकर बातचीत हुई।

डोरसी ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वैश्रि्वक संवाद के महत्व पर चर्चा कर मैं खुश हूं। ट्विटर को लेकर दिए गए आपके सुझावों के लिए धन्यवाद।'जवाब में मोदी ने कहा, 'जैक, आपसे मिलकर खुशी हुई।

ट्विटर का नेतृत्व करने के लिए आपका जुनून देखकर खुश हूं। मैं इस माध्यम का उपयोग करता हूं। यहां मैंने कई अच्छे दोस्त बनाए हैं और रोज लोगों की रचनात्मकता को देखता हूं।' इससे पहले ट्विटर सीईओ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।  

chat bot
आपका साथी