कोरोना से लड़ाई मे भी दिखी पीएम मोदी की वैश्विक छवि, सार्क देशों के साथ मिलकर की सामूहिक पहल

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को ट्वीट किया और कहा कि पीएम ने न सिर्फ सार्क देशों बल्कि जी-20 देशों के नेताओं से भी इसे लेकर चर्चा की।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 09:35 PM (IST)
कोरोना से लड़ाई मे भी दिखी पीएम मोदी की वैश्विक छवि, सार्क देशों के साथ मिलकर की सामूहिक पहल
कोरोना से लड़ाई मे भी दिखी पीएम मोदी की वैश्विक छवि, सार्क देशों के साथ मिलकर की सामूहिक पहल

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जज्बे को केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने जमकर सराहा और उन्हें वैश्विक नेता बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया के ज्यादातर देश जब ऐसी स्थिति में अपने को खुद तक सीमित किए हुए है, तो पीएम मोदी ने सार्क देशों के साथ मिलकर इससे निपटने की सामूहिक पहल की है।

वैश्विक नेता की छवि को और बनाती है मजबूत

केंद्रीय मंत्री प्रधान ने बुधवार को ट्वीट किया और कहा कि पीएम ने न सिर्फ सार्क देशों बल्कि जी-20 देशों के नेताओं से भी इसे लेकर चर्चा की। जो भारत की वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात सभी के लोक कल्याण के लिए आगे रहने के विचार को सिद्ध किया है। इससे उनकी वैश्विक नेता की छवि को और भी मजबूत बनाती है।

महामारी को नियंत्रित करने में मिलेगी मदद

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ने की पीएम की इस प्रतिबद्धता पर आज पूरे देश को भरोसा है। स्वास्थ्य सेवाओं, शोध के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को साथ लेकर उन्होंने जिस तरह से प्रयास शुरु किए गए है, उससे सभी को भरोसा है कि वह इस गंभीर महामारी को भी नियंत्रित करने में सफल होंगे।

पूरी दुनिया से कोरोना को खत्म होने में दो- तीन महीने का लग सकता है समय

बता दें कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि पूरी दुनिया में कोरोना का कहर खत्म होने में दो-तीन महीने से अधिक समय लग सकता है। यदि सरकार कोरोना फैलने की गति को कम करने में सफल रही तो न्यूनतम नुकसान के साथ इस लड़ाई को जीता सकता है। इसके लिए सामाजिक दूरी के लिए लोगों को जागरूक करने की कोशिशों के साथ ही सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने में सफल रहे चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से अनुभव साझा करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी