अब सर्विस वोटर के लिए ऑनलाइन भेजा जाएगा बैलेट पेपर, जानिए वजह

सर्विस मतदाता ऑनलाइन सर्विस वोटर पोर्टल के जरिये अपने वोटर क्रमांक के आधार पर अपने बैलेट पेपर डाउनलोड करेंगे।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 09:50 PM (IST)
अब सर्विस वोटर के लिए ऑनलाइन भेजा जाएगा बैलेट पेपर, जानिए वजह
अब सर्विस वोटर के लिए ऑनलाइन भेजा जाएगा बैलेट पेपर, जानिए वजह

देहरादून, विकास गुसाईं। लोकसभा चुनावों में इस वर्ष सर्विस मतदाताओं (सैनिक वोटर) को ऑनलाइन बैलेट पेपर भेजे जाएंगे। सर्विस मतदाता ऑनलाइन सर्विस वोटर पोर्टल के जरिये अपने वोटर क्रमांक के आधार पर अपने बैलेट पेपर डाउनलोड करेंगे। इसके बाद वह अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर इस बैलेट को लिफाफे में बंद कर अपनी यूनिट के जरिये अपना वोट संबंधित लोकसभा क्षेत्र के लिए भेजेंगे। उत्तराखंड के तकरीबन 90 हजार सैनिक मतदाता इस बार इसी प्रक्रिया के तहत मतदान करेंगे। 

उत्तराखंड एक सैनिक बहुल क्षेत्र है। यहां सैन्य मतदाता कई बार प्रत्याशियों की हार-जीत में अहम कारक बने हैं। सैनिक पूर्व सैनिक, सर्विस वोटर व उनके परिजनों को मिलाएं तो यह आंकड़ा 18 लाख से अधिक बैठता है। अभी तक व्यवस्था यह थी कि चुनावों में प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने बाद इन सैनिक अथवा सर्विस वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट भेजे जाते थे। ये बैलेट सैनिकों को यूनिट के जरिये प्राप्त होते थे। सर्विस वोटर अपना वोट देने के बाद इसे लिफाफे में बंद कर यूनिट के जरिये ही वापस अपने लोकसभा अथवा विधानसभा क्षेत्रों के लिए भेज देते थे। मतगणना में सबसे पहले गिनती भी सर्विस वोट की ही होती है। 

पोस्टल बैलेट भेजे जाने में एक दिक्कत यह देखी गई कि कई बार यूनिट का स्थान बदलने के कारण संबंधित सर्विस वोटर इनका इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते थे। सही पता न मिलने के कारण बीते विधानसभा चुनावों में पांच हजार से अधिक सर्विस वोट बैरंग वापस भी आए। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों को देखते हुए इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन बैलेट भेजने की व्यवस्था की है।

हालांकि, उत्तराखंड में अभी मतदाता सूची तैयार करने का काम अंतिम चरणों में है। इसके बाद ही सर्विस मतदाताओं की सही स्थिति सामने आ पाएगी। लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों की अंतिम तस्वीर सामने आने के बाद राज्य निर्वाचन कार्यालय के जरिए सर्विस वोटर को उनके लोकसभा क्षेत्र के अनुसार ऑनलाइन बैलेट पेपर भेजे जाएंगे। 

राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि पहली बार सर्विस वोटर को ऑनलाइन पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रक्रिया के संबंध में सैनिकों को पहले ही जागरूक किया जा चुका है।

2014 में सर्विस वोटर की संख्या 

संसदीय सीट - सर्विस वोटर 

टिहरी         12028 

पौड़ी          43700 

अल्मोड़ा      25423 

नैनीताल         9984 

हरिद्वार         5854 

chat bot
आपका साथी