फर्जी पहचान पत्रों के इस्‍तेमाल पर सरकारी कर्मचारियों को नोटिस, होगी कार्रवाई

फर्जी पहचान पत्रों के इस्‍तेमाल को सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए गृहमंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 02:32 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 02:39 PM (IST)
फर्जी पहचान पत्रों के इस्‍तेमाल पर सरकारी कर्मचारियों को नोटिस, होगी कार्रवाई
फर्जी पहचान पत्रों के इस्‍तेमाल पर सरकारी कर्मचारियों को नोटिस, होगी कार्रवाई

नई दिल्‍ली, एएनआइ। सरकारी कार्यालयों व मंत्रालयों में सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को फर्जी पहचान पत्रों के इस्‍तेमाल को लेकर गृहमंत्रालय ने शनिवार को नोटिस जारी की। सुरक्षा व फर्जी पहचान पत्रों के कई मामलों के बाद यह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, डुप्‍लीकेट या फर्जी पहचानपत्रों का इस्‍तेमाल सुरक्षा के लिए खतरा है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तो में ऐसे कई मामलों के कारण सिक्‍योरिटी ने अनेक सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

सरकारी भवनों में प्रवेश करने के लिए कुछ लोग स्‍कैन की हुई या डुप्‍लीकेट और लैमिनेट किए गए पहचान पत्रों का इस्‍तेमाल करते हैं। CISF और SSF के जरिए ऐसे कई कार्ड जब्‍त भी किए गए।

जारी नोटिस में बताया गया है कि इस तरह के डुप्‍लीकेट पहचान पत्रों का इस्‍तेमाल अपराध है क्‍योंकि यह सुरक्षा के लिए खतरा है। गृह मंत्रालय ने चेताया है कि इस तरह के अपराध के तहत पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसके बाद मंत्रालय ने सभी संबंधित मंत्रालयों, विभाग और सरकार के रेजिडेंट कमिश्नरों को इस मुद्दे के बारे में अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित करने का निर्देश दिया है।

इसी तरह के एक मामले में अनुराग गहलोत को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से गृहमंत्रालय द्वारा जारी किए गए फर्जी पहचान पत्र को जब्‍त किया। जांच के बाद पता चला कि गहलोत कई बार मंत्रालय में इस कार्ड के जरिए प्रवेश कर चुका है।

यह भी पढ़ें: आपके कंप्यूटर में सरकार की ताकझांक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने की जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात की समीक्षा, तैयारियों पर की गई चर्चा

chat bot
आपका साथी