Move to Jagran APP

Bihar Politics: ...इसलिए बिहार आते हैं PM Modi, तेजस्वी के दावे के बाद विजय सिन्हा का रिएक्शन

पीएम मोदी इस लोकसभा चुनाव में बिहार पर खास ध्यान दे रहे हैं। वह बिहार में रिकॉर्ड रैलियां कर चुके हैं। पीएम मोदी की रैलियों पर तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि पीएम मोदी को बिहार में हार का डर सता रहा है इसलिए वे बार-बार बिहार आ रहे हैं। तेजस्वी यादव के इस हमले के बाद विजय सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है।

By Raman Shukla Edited By: Mohit Tripathi Published: Fri, 24 May 2024 09:58 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 09:58 PM (IST)
पीएम मोदी पर तेजस्वी के दावे के बाद विजय सिन्हा का रिएक्शन। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एकबार फिर से बिहार आना राज्य से उनके विशेष लगाव का प्रमाण है। पिछले 10 वर्षों के उनके कार्यकाल में देश ने देखा है कि चुनावी दौरे के इतर भी मोदी जनता बीच सबसे अधिक समय रहने वाले प्रधानमंत्री हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार जैसे विकासशील राज्य मोदी के दिल के सबसे करीब हैं। इसीलिए उनकी सरकार की सर्वग्राही, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ बिहार जैसे राज्यों को मिला।

विजय सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में औसतन हर सप्ताह उच्च शिक्षा का एक संस्थान खुला, जिसका सर्वाधिक लाभ देश के सबसे युवा राज्यों में शुमार होने वाले हमारे प्रदेश के नौजवानों को मिल रहा है।

सिन्हा ने कहा कि जो बिहार पति-पत्नी के अराजक शासन में महिला उत्पीड़न के लिए बदनाम था वहीं राजग शासन के दौर में आज महिलाएं राज्य के विकास में नेतृत्वकारी भूमिका निभा रही हैं।

विपक्ष के झूठ और दुष्प्रचार से लोग ऊब चुके हैं : राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन के झूठ और दुष्प्रचार से लोग ऊब चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों में दीवानगी दिख रही है। जनता के रूख से साफ है कि एनडीए के विजय रथ को रोकना विपक्ष के लिए नामुमकिन हो चुका है।

राजीव रंजन ने कहा कि हकीकत में जनता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के सुशासन को देख चुकी है। राजद और कांग्रेस के जंगलराज को भी देखा है।

राजीव रंजन ने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस के कारण ही बिहार का विकास दशकों तक बाधित रहा। राजद और कांग्रेस को वोट देने का मतलब देश और बिहार में हुए विकास को गर्त में पहुंचा देना है। बिहार के लाेग दोबारा लालटेन युग में नहीं जाने वाले।

यह भी पढ़ें: PM Jivan Bima: जीविका दीदियों को मिलेगा PM जीवन बीमा योजना का लाभ, उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म

Bihar Politics: 'मुस्लिम बहुल इलाकों में बुर्के की आड़ में...', ये क्या बोल गए बिहार के पूर्व मंत्री


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.