Move to Jagran APP

Rahul Gandi: इस दिन झारखंड आएंगे राहुल गांधी, पहली बार दिग्गज नेताओं की गैर मौजूदगी में मंच करेंगे साधा

28 मई को राहुल गांधी का झारखंड आ रहे हैं और उनका कार्यक्रम श्रीकुंड हाइस्कूल मैदान में निर्धारित किया गया है। पहली बार राजनीतिक इतिहास में ऐसा जब दिग्गज आलमगीर आलम व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में राहुल गाधी मंच साझा करेंगे। गोड्डा लोकसभा सीट दुमका लोकसभा क्षेत्र और राजमहल लोकसभा सीट के उम्मीदवार मंच पर मौजूद हो सकते हैं।

By Ganesh Pandey Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 24 May 2024 08:25 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 09:07 PM (IST)
28 को झारखंड आएंगे राहुल गांधी (File Photo)

जागरण संवाददाता, पाकुड़। राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जेल में बंद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गैर मौजूदगी में कांग्रेस के बड़े नेता का आगमन श्रीकुंड (गुमानी) में होने जा रहा है। यह चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल, 28 मई को राहुल गांधी का संभावित कार्यक्रम श्रीकुंड हाइस्कूल मैदान में निर्धारित है। आईएनडीआईए गठबंधन के दृष्टिकोण से देखें तो राहुल गांधी पहली बार राजनीतिक दिग्गज आलमगीर आलम व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में मंच साझा करेंगे।

ये रहेंगे मंच पर मौजूद

श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान में आयोजित राहुल गांधी के कार्यक्रम में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव, दुमका लोकसभा क्षेत्र के झामुमो (आइएनडीआइए) उम्मीदवार नलिन सोरेन तथा राजमहल लोकसभा क्षेत्र के झामुमो (आइएनडीआइए) उम्मीदवार विजय हांसदा के मंच पर मौजूद रहने की संभावना है।

राज्य के कई मंत्री व प्रदेश स्तरीय नेताओं का भी जमावड़ा लगने की संभावना है। लेकिन गुमानी इलाके में अपनी मजबूत पैठ रखने वाले आलमगीर आलम व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गैर मौजूदगी सभी को खलेगी।

प्रचार-प्रसार में नहीं दिख रहा उत्साह

आलमगीर व हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद समर्थकों में मायूसी है। जिस कारण प्रचार-प्रसार में उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। अंतिम चरण का चुनाव महज आठ दिन ही रह गया है, लेकिन प्रचार-प्रसार में तेजी नहीं आई है। आलमगीर आलम के पुत्र तनवीर भी क्षेत्र में नजर नहीं आ रहे हैं।

हालांकि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के साहिबगंज व पाकुड़ जिले में आलमगीर आलम के करीबी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पाकुड़ में प्रदेश महासचिव उदय लखमानी, जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार पूरी दमखम के साथ गांव-गांव पहुंच रहे हैं।

राहुल व अजहरुद्दीन भी आ चुके हैं श्रीकुंड

बरहड़वा प्रखंड अंतर्गत श्रीकुंड (गुमानी) हाईस्कूल मैदान में कई दिग्गजों का आगमन हो चुका है। पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान पहुंचकर लोगों का दिल जीत लिया था।

जिस कारण आलमगीर आलम रिकार्डतोड़ मतों से जीत हासिल की थी। तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मो. अजहरुद्दीन भी श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान में आलमगीर आलम के साथ मंच साझा कर चुके हैं।

ये होगी महत्वपूर्ण बात

इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे भी श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान सभा कर चुके हैं। पूर्व में प्रदेश के कई मंत्री व नेताओं का भी आगमन श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान में हो चुका है।

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार आलमगीर आलम की अनुपस्थिति में राहुल सहित अन्य मंत्री व प्रदेश स्तरीय नेताओं का आगमन होने जा रहा है।

ये भी पढे़ं-

Sita Soren: 'जो अपनी बहू और भतीजियों को सम्मान...', हेमंत के परिवार पर सीता सोरेन ने बोला हमला

Amit Shah: 'इन लोगों ने जिहाद को...', जामताड़ा में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे अमित शाह


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.