रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की DRDE की काम की सराहना, रक्षा उपकरणों के उत्पादन पर कही बड़ी बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्वालियर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DRDE) की एक बैठक की। इसके बाद उन्होंने यह बातें कहीं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 12:02 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 01:16 PM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की DRDE की काम की सराहना, रक्षा उपकरणों के उत्पादन पर कही बड़ी बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की DRDE की काम की सराहना, रक्षा उपकरणों के उत्पादन पर कही बड़ी बात

ग्वालियर, एएनआइ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्वालियर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DRDE) के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के प्रमुख, डॉ. जी सतेश रेड्डी भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां मौजूद अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DRDE) ने जहरीले एजेंटों का पता लगाने, सुरक्षा और प्रदूषण से बचाव के लिए एक तकनीक विकसित की है। 

आगे बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'देश में रक्षा औजारों(उपकरणों) के उत्पादन के लिए औद्योगिक आधार स्थापित किया गया है। इसका नियंत्रण रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DRDE) द्वारा किया जा रहा है।

Defence Min Rajnath Singh: Defence Research & Development Establishment has developed a technology for detection,protection & de-contamination of toxic agents.Wide industrial base for the production of defence equipment has been established,its quality control is done by DRDE pic.twitter.com/DRAvDu8myj

— ANI (@ANI) September 20, 2019

इससे पहले कल बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने HAL एयरपोर्ट पर भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेज में उड़ान भरी। राजनाथ सिंह ने विमान में आधे घंटे सवारी की। राजनाथ सिंह तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने। तेजस में उड़ान के बाद उन्होंने कहा कि यह काफी अद्भुत और शानदार अनुभव था। 

chat bot
आपका साथी