Move to Jagran APP

Bihar Politics : आखिरी चरण के 50 कैंडिडेट करोड़पति, पवन सिंह के पास कितनी संपत्ति? रविशंकर भरते हैं सबसे ज्यादा टैक्स

NDR Report Leaders एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने आखिरी चरण में चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची जारी की है। रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वह सबसे अधिक टैक्स भरते हैं। वहीं रिपोर्ट में पवन सिंह की संपत्ति का भी जिक्र किया गया है। बता दें कि आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है।

By Raman Shukla Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 23 May 2024 08:25 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 08:25 AM (IST)
आखिरी चरण के 50 प्रत्याशी करोड़पति। फोटो- जागरण

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) एवं बिहार इलेक्शन वाच ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम (सातवें) चरण के 134 प्रत्याशियों के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की है।

इसमें सातवें चरण की आठ सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट एवं जहानाबाद में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की संपत्ति, उन पर दर्ज आपराधिक मुकदमे एवं अन्य जानकारी का विश्लेषण किया गया है।

बिहार इलेक्शन वाच के स्टेट कोर्डिनेटर राजीव कुमार ने बताया कि सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 134 प्रत्याशियों में 50 करोड़पति हैं। वहीं, उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.50 करोड़ रुपये हैं। 30 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं। 26 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इनमें 10 प्रत्याशियों ने अपने ऊपर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले को घोषित किया है। यानी शपथ पत्र में उन्होंने इस आशय की जानकारी दी है। इस चरण में कुल 42 निर्दलीय उम्मीदवारों में 16 करोड़पति हैं।

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के आठ में सात प्रत्याशी करोड़पति हैं। भाजपा के पांच, राजद के तीन, कांग्रेस के दो, एआइएमआइएम के दो व जदयू के दो प्रत्याशी करोड़पति हैं।

रविशंकर प्रसाद हैं सबसे धनवान

Bihar News रिपोर्ट के अनुसार सातवें चरण के प्रत्याशियों में सबसे धनवान पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद हैं। रविशंकर के पास 40 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। दूसरे व तीसरे नंबर पर दो निर्दलीय हैं।

इनमें पटना साहिब से ही नीरज कुमार के पास 23 करोड़ रुपये से अधिक एवं काराकाट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह के पास करीब 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

उधर, सर्वाधिक आयकर देने वाले में भी रविशंकर प्रसाद का नाम सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर जहानाबाद से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव और तीसरे नंबर पर पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती हैं।

पांचवीं पास भी आजमा रहे भाग्य

रोचक तथ्य यह भी है कि पांचवीं पास प्रत्याशी भी 18वीं लोकसभा के चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं, साक्षर प्रत्याशियों की संख्या 11 है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Weather : बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, आज इन जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट; पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather : झारखंड में मानसून की आहट के बीच घटने लगा तापमान, रिमझिम बौछारों व तेज हवाओं ने लौटाई ठंडक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.