पांच दिवसीय भारत दौरे पर आए जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर, एयरपोर्ट पर स्वागत

अपनी पांच दिवसीय यात्रा के लिए आज जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर अाज भारत पहुंचे हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 08:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 01:19 PM (IST)
पांच दिवसीय भारत दौरे पर आए जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर, एयरपोर्ट पर स्वागत
पांच दिवसीय भारत दौरे पर आए जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर, एयरपोर्ट पर स्वागत

नई दिल्ली(जेएनएन)। अपनी पांच दिवसीय यात्रा के लिए आज जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर अाज भारत पहुंचे हैं। जहां एयरपोर्ट पर उनकाकेंद्रीय मंत्री एसएस.अहलूवालिया ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। फ्रैंक के साथ जर्मनी का प्रतिनिधिमंडल भी आया है। 

वह अपनी भारत यात्रा के दौरान काशी भी जाएंगे, जहां वे गंगा आरती देखेंगे। फ्रैंक के स्वागत के लिए बनारस में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

इस बारे में मंगलवार को पीएमओ से निर्देश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि फ्रैंक 22 मार्च (आज) को बीएचयू, सारनाथ, दीनदयाल संकुल जा सकते हैं। उनका गंगा आरती देखने का भी कार्यक्रम है। वह रात्रि प्रवास भी कर सकते हैं। पीएमओ ने इन स्थलों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी मांगी हैं।

जर्मन राष्ट्रपति के दौरे को लेकर दूतावास और जर्मनी के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने सारनाथ, दशाश्वमेध घाट और बीएचयू का दौरा करने के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर बातचीत कर चुके हैं। पुरातत्व विभाग ने सारनाथ में साफ-सफाई, रंग-रोगन के साथ ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी