पिछले पांच वर्षों में पीएम की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपये हुए खर्च, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

सरकार ने लोकसभा में बताया कि पिछले पांच वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने यह जानकारी दी है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 07:26 PM (IST)
पिछले पांच वर्षों में पीएम की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपये हुए खर्च, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी
पिछले पांच वर्षों में पीएम की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपये हुए खर्च, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

नई दिल्ली, पीटीआइ। पिछले पांच वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपये खर्च हुए। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने यह जानकारी दी है। इन खर्चो में चार्टर्ड फ्लाइट का खर्च शामिल है। विदेश मंत्री की ओर से लोकसभा में दिए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015-16 में प्रधानमंत्री की यात्रा पर 121.85 करोड़ रुपये और 2016-17 में 78.52 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसी तरह 2017-18 में इस बाबत 99.90 करोड़ रुपये और 2018-19 में 100.02 करोड़ रुपये खर्च हुए। जवाब में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर 46.23 करोड़ रुपये खर्च हुए।

बता दें कि पीएम मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान ही 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में Howdy Modi कार्यक्रम आयोजित हुआ था। हाउडी मोदी रैली में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की उत्साहित भीड़ को संयुक्त रूप से संबोधित किया था। हाउडी मोदी कार्यक्रम अमेरिका और भारत के रिश्तों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था। इस कार्यक्रम का मकसद व्यापार को लेकर पैदा हुए भारत और अमेरिका के बीच तनाव को कम करना भी था। मालूम हो कि 'हाउडी' शब्द का मतलब होता है 'हाउ डू यू डू?'। यह आप कैसे हैं? के लिए एक शॉर्टहैंड है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाता है।

हाउडी मोदी कार्यक्रम को दुनिया भर के अखबारों ने सराहा था। बीबीसी ने इसे एतिहासिक बताते हुए लिखा था अमेरिका में किसी विदेशी नेता का अब तक का सबसे बड़ा स्वागत कार्यक्रम था। वहीं द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा था... भारतीय प्रधानमंत्री के साथ ट्रंप ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच के साझा मूल्यों और आपसी संबंधों को प्रमाणित किया। वाल स्ट्रीट जर्नल ने भी एनआरजी स्टेडियम में मोदी और ट्रंप की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम को भव्य बताया था। वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा था टेक्सास के खचाखच भरे स्टेडियम में एक-दूसरे का हाथ पकड़े कदम रख रहे ट्रंप और मोदी दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच एकता का संदेश दे रहे थे। 

chat bot
आपका साथी