जी परमेश्वर का दावा, JDS को तुमकुर सीट देने से कमजोर नहीं होगी कांग्रेस की पकड़

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि गठबंधन सहयोगी जेडीएस को तुमकुर लोकसभा सीट देने का कांग्रेस का फैसला निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की पकड़ को कमजोर नहीं करेगा।

By Atyagi.jimmcEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 12:52 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 12:52 PM (IST)
जी परमेश्वर का दावा, JDS को तुमकुर सीट देने से कमजोर नहीं होगी कांग्रेस की पकड़
जी परमेश्वर का दावा, JDS को तुमकुर सीट देने से कमजोर नहीं होगी कांग्रेस की पकड़

तुमकुर(कर्नाटक), प्रेट्र। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि गठबंधन सहयोगी जेडीएस को तुमकुर लोकसभा सीट देने का कांग्रेस का फैसला निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की पकड़ को कमजोर नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका आखिरी लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना है। 

कोलाला गांव में हए एक चुनावी अभियान के तहत परमेश्वरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और  सुप्रीमो एच.डी देवेगौड़ा तुमकुर में पूर्व सांसद जी एस बसवाराजू का पदभार संभालेंगे, जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस और भाजपा के बीच हाथ बदल लिया था। न्यूज़ एजेंसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा देवेगौड़ा को तुमकुर निर्वाचन क्षेत्र से उतारने के निर्णय से कांग्रेस की पकड़ में कोई कमी नहीं आएगी। हमारा अंतिम लक्ष्य राहुल गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना है।' 

उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि देवेगौड़ा ने भी गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा व्यक्त की है। 'अंग्रेजी में एक कहावत है,' यह कुछ इस तरह से होता है, 'किसी को हार स्वीकार करनी होती है ताकि आप बाद में टूट न जाएं। इसलिए, मैंने और मेरी पार्टी ने तुमकुरु से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया।" 

उपमुख्यमंत्री को टुमकुरू जिला कांग्रेस कमेटी से पार्टी के लिए सीट रखने में असमर्थता के कारण काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा, जबकि समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया गठबंधन के दबाव के बावजूद जेडीएस को मैसूरु सीट ना देने में सफल रहे। 

उपमुख्यमंत्री को टुमकुरू जिला कांग्रेस कमेटी से पार्टी के लिए सीट रखने में असमर्थता के कारण काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा, जबकि समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया गठबंधन के दबाव के बावजूद जेडीएस को मैसूरु सीट ना देने में सफल रहे। 

मुदाहानुम गौड़ा ने स्वीकार किया कि जब जेडीएस को सीट दी गई थी तो शुरू में काफी लहर थी, लेकिन गांधी और केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के बाद, उन्होंने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन वापस ले लिया। "मैं दिल्ली में राहुल गांधी और अन्य नेताओं से मिला। गांधी ने मुझे टुमाकुरू निर्वाचन क्षेत्र से एक बागी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा। श्यामन ने मुझसे कहा 'आपको भारत और इसकी सुरक्षा और कल्याण के लिए ऐसा करना होगा।

मुदाहहनुम गौड़ा ने कहा मैंने नाम तुरंत वापस लेने का फैसला किया और देवेगौड़ा की मदद करना शुरू कर दिया। गठबंधन के सहयोगियों के संयुक्त अभियान में लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई है। 30 साल के राजनीतिक अनुभव के बाद, मैं व्यक्तिगत रूप से कहता हूं कि हम ये सीट आसानी से जीतने जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  आम लोगों और ग्रामीणों के लिए विफलता साबित हुए है।

कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार एक ही निर्वाचन क्षेत्र से दस और चार बार जीत चुके हैं। यह 1952 से 1989 तक कांग्रेस का गढ़ रहा, जब तक कि पार्टी भाजपा से हार नहीं गई। जी एस बसवराज भाजपा के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर तीन बार और एक बार भाजपा के उम्मीदवार के रूप में सीट जीती। 2014 के चुनावों में उन्हें मुदाहहनूम गौड़ा ने हराया था।

तुमकुर जिला पुराने कर्नाटक के मैसूर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जेडीएस ने यहां से सांसद सीट नहीं जीती है, लेकिन सी एन भास्करप्पा ने 1996 में यूजेडी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। तुमकुरु निर्वाचन क्षेत्र 6,706 वर्ग किमी में फैला है। जनवरी 2019 तक इस क्षेत्र में 15,94,703 पंजीकृत मतदाता हैं जिसमें से 7,97,512 पुरुष और 7,97,191 महिलाएं हैं।

chat bot
आपका साथी