जम्मू-कश्मीर को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बताया है कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 07:23 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान
जम्मू-कश्मीर को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को बड़ा तोहफ दिया है। सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इश बात की जानकारी दी है।

Ministry of Human Resource Development (MHRD): Central Government has sanctioned a development package of Rs. 80,000 crore for Jammu and Kashmir pic.twitter.com/ih7yiH88Bw— ANI (@ANI) January 22, 2020

जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री               

केंद्र सरकार के कई मंत्री जम्मू-कश्मीर में विकास परियोजनाओं की जानकारी लेने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। हाल में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी समेत कई मंत्रियों ने वहां का दौरा किया है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इन मंत्रियों ने कश्मीर के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फीडबैक दिया है।

5 अगस्त जम्मू-कश्मीर से हटाया गया था अनुच्छेद 370

बता दें कि भारत सरकार ने 5 अगस्त जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। सरकार ने जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। अब भारत में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी