भाजपा ने केरल में संघ कार्यकर्ताओं की हत्या की एनआइए जांच की उठाई मांग

भाजपा के प्रदेश महासचिव पी सुधीर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि हाल ही में पलक्कड़ और त्रिशूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की हत्या की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा जांच की मांग की जाएगी।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 06:38 PM (IST)
भाजपा ने केरल में संघ कार्यकर्ताओं की हत्या की एनआइए जांच की उठाई मांग
भाजपा के प्रदेश महासचिव पी सुधीर प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए

तिरुअनंतपुरम, एएनआइ। भाजपा केरल में संघ कार्यकर्ताओं की हत्या की के मामलों की एनआइए से जांच कराना चाहती है। इस मांग को लेकर पार्टी गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाएगी। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महासचिव पी सुधीर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में पलक्कड़ और त्रिशूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की हत्या की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा जांच की मांग की जाएगी। उनका आरोप है कि इन हत्याओं के पीछे सोशल डेमोक्रोटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआइ) का हाथ है और वाम सरकार एसडीपीआइ का समर्थन कर रही है।

उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को भाजपा राज्य के सभी कलेक्ट्रेटों में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करेगी और मामलों की एनआइए जांच की मांग करेगी।

हाल में संजीत समेत दो लोगों की हुईं हत्याएं

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने पत्रकारों से कहा कि केरल में हाल में संजीत समेत दो लोगों की हत्याएं हुईं। इन हत्याओं के तार आतंकवाद से जुड़े हैं। सच्चाई का पता वही एजेंसी लगा सकती है, जो इस प्रकार के मामले से निपटने में विशेषज्ञ हो। भाजपा नेता ने कहा कि इसीलिए भाजपा और आरएसएस इस मामले की एनआइए से जांच कराने का दबाव बना रहे हैं।

माकपा दे रही दोषियों को शह

वहीं,  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि माकपा दोषियों को शह दे रही है। एसडीपीआइ ने 10 दिन के भीतर यह दूसरी हत्या की है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों केरल के पलक्कड़ जिले में आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बीते 15 नवंबर को जानकारी दी कि मृतक की पहचान एस संजीत के रूप में हुई थी और उस पर हमला तब किया गया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था।

chat bot
आपका साथी