भाजपा सांसद हरीश मीणा को लोस से अयोग्य घोषित करने की शिकायत

मीणा ने 14 नवंबर को लोकसभा सीट और भाजपा से इस्तीफा दिए बगैर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:40 PM (IST)
भाजपा सांसद हरीश मीणा को लोस से अयोग्य घोषित करने की शिकायत
भाजपा सांसद हरीश मीणा को लोस से अयोग्य घोषित करने की शिकायत

नई दिल्ली, प्रेट्र। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भाजपा सांसद हरीश मीणा को अयोग्य घोषित करने संबंधी शिकायत उचित कार्रवाई के लिए सचिवालय के पास भेज दी है। भाजपा के मौजूदा सांसद मीणा ने हाल में ही कांग्रेस के टिकट पर राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।

मीणा ने 14 नवंबर को लोकसभा सीट और भाजपा से इस्तीफा दिए बगैर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसकी शिकायत गोवा से भाजपा सांसद नरेंद्र केशव सवईकर ने लोकसभा अध्यक्ष से 29 नवंबर को की है। उन्होंने कहा है कि मीणा ने अभी तक भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा सांसद ने मीणा पर दल-बदल निषेध कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

लोकसभा सचिवालय के अनुसार, 'मीणा के खिलाफ शिकायत प्राप्त कर ली गई है और उसे अध्यक्ष द्वारा महासचिव कार्यालय को उचित कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया है।' सात दिसंबर को हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में मीणा देवली-उनियारा से विधायक चुने गए हैं। वर्ष 2014 में मीणा ने अपने बड़े भाई और कांग्रेस नेता नमोनारायण मीणा को दौसा लोकसभा सीट से पराजित किया था। 

chat bot
आपका साथी