शिवसेना की भाजपा को धमकी, कहा- अब और नहीं चल सकते साथ-साथ

अगर देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार महाराष्ट्र के हित में कोई काम नहीं कर रही है, तो इसका कोई फायदा नहीं है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 10:45 AM (IST)
शिवसेना की भाजपा को धमकी, कहा- अब और नहीं चल सकते साथ-साथ
शिवसेना की भाजपा को धमकी, कहा- अब और नहीं चल सकते साथ-साथ

नई दिल्ली, एएनआई। महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन भाजपा और शिवसेना की बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने एक साल के अंदर सरकार से अलग होने का ऐलान किया है।

आदित्य के इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन पर यह बताने की कोशिश की है कि अगर देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार महाराष्ट्र के हित में कोई काम नहीं कर रही है, तो इसका कोई फायदा नहीं है।

राउत ने कहा 'जो बातें आदित्य ने कही हैं वो उद्धव ठाकरे भी पार्टी के सामने रख चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं कि दोनों पार्टियों के संबंध मधुर नहीं है। यदि महाराष्ट्र सरकार राज्य और देश के हित में कोई काम नहीं कर रही है तो इसका कोई फायदा नहीं है। आदित्य ठाकरे ने इसी बात को समझाने की कोशिश की है। 

इससे पहले गुरुवार को युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि शिवसेना एक साल के भीतर महाराष्ट्र सरकार से बाहर निकल जाएगी।  अहमदनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 'हम एक साल में सरकार छोड़ देंगे और अपने दम पर सत्ता में वापसी करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से इसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवसेना सरकार छोड़ने की धमकी दे चुकी है। इससे पहले सितंबर में शिवसेना ने भाजपा से अलग होने के संकेत दिए थे। 

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी पद से रिटायर हो रही हैं, राजनीति से नहींः कांग्रेस

chat bot
आपका साथी