स्कैन स्टील लगाएगी 10 हजार पौधे : विनय गोयल

हर साल 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 12:03 AM (IST)
स्कैन स्टील लगाएगी 10 हजार पौधे : विनय गोयल
स्कैन स्टील लगाएगी 10 हजार पौधे : विनय गोयल

संसू, राजगांगपुर : हर साल 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को स्कैन स्टील प्लांट परिसर में तीन अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत दस हजार पेड़ लगाए जाएंगे। इस लक्ष्य को लेकर पहले दिन पांच सौ पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाइंग सरपंच नर्सिंग मिज सहित कंपनी के कर्मचारियों ने प्लांट परिसर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस अभियान के तहत एक-एक पौधा लगाया। इस मौके पर लाइंग सरपंच नर्सिंग मिज ने कहा पर्यावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है। पर उससे भी ज्यादा जरूरी है लगाए गए एक-एक पौधे को बचाकर उसे पाल पोषकर बड़ा करना। जैसे एक छोटे बच्चों को जतन के साथ पाल पोष कर बड़ा किया जाता है। उसी तरह एक पौधे को भी बच्चे की तरह पालपोष कर उसे बड़ा करने की जरूरत है। तभी जाकर ये पौधे बचेंगे और हम और हमारा पर्यावरण बचेगा। हमें एक-एक पौधे को अपने बहन भाई बनाकर उसे बड़ा करने की जरूरत है।

प्लांट के निदेशक विनय गोयल ने कहा, हमारा एक हफ्ते का जो अभियान आज से आरंभ हुआ है उसका मुख्य उद्देश्य कंपनी और उसके आसपास के पर्यावरण को हरा भरा एवं साफ सुथरा रखना है। इसके लिए हम आगामी 3 अगस्त तक यह अभियान चला रहे है। जिसमें हमारे तीनों प्लांट गंगाजल प्लांट, बाईबाई प्लांट सहित घोघड, लाइंग समेत बाहर में स्थित हमारी और हमारे कर्मचारियों की जमीन पर कुल 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। इसमें से पांच सौ पौधे आज लगाए गए हैं। जिसकी शुरूआत हमने रमाबहाल स्कैन कारखाने से की है। मौके पर जीएम विनीत गड़ोदिया, एचआर विभाग के हरिओम सहित मैनेजर सुब्रत कुमार नायक, जितेंद्र कुमार पटनायक, अनिल गाडोदिया, मेराज अहमद, राजू राव, कल्यान किरन मिश्रा, अजय कुमार नायक, पीके मिश्रा, आनंद बंका, सुनील कठवार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी