आदर्श को हराकर पुलिस फाइटर फाइनल में

फ्लड लाइट एकाडेमी द्वारा आयोजित डालमिया ओसीएल फ्लड लाइट टी-10 क्रि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 07:31 PM (IST)
आदर्श को हराकर पुलिस फाइटर फाइनल में
आदर्श को हराकर पुलिस फाइटर फाइनल में

संवाद सूत्र, राजगांगपुर:

फ्लड लाइट एकाडेमी द्वारा आयोजित डालमिया ओसीएल फ्लड लाइट टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट की खिताबी भिड़ंत शुक्रवार को होगी। इस टूर्नामेंट के फाइनल तथा पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों के रूप में ओसीएल के ईडी गणेश जिरकुंटवार, राजगांगपुर तहसीलदार ललाट कुमार लुहा, समाजसेवी शोहेब आलम, राजगांगपुर एसडीपीओ विजय कुमार नंद तथा था्ना प्रभारी प्रताप कुमार जेना योगदान देंगे।

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार की शाम आदर्श टीम तथा पुलिस फाइटर के बीच खेला गया। यह मैच 15-15 ओवर के थे। पहले बल्लेबाजी कर आदर्श क्रिकेट क्लब ने 15 ओवरों में 115 रन बनाये। जवाब में पुलिस फाइटर की टीम ने नौ ओवरों में चार विकेट खोकर 116 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार की शाम दूसरा सेमीफाइनल मैच त्रिवेणी फाइटर बनाम मारुति राउरकेला के बीच जारी थी। इस मैच की विजेता के साथ शुक्रवार की शाम पुलिस फाइटर की खिताबी भिड़ंत होगी। विजेता को 40 हजार तथा उप-विजेता को 20 हजार रुपये की इनामी राशि मिलेगी। इसके समेत प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी