Move to Jagran APP

Odisha: पुरी जगन्नाथ मंदिर में हादसा! पत्नी को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरा भक्त, इस वजह से हुई घटना

पुरी जगन्नाथ मंदिर के उत्तरी द्वार आनंद बाजार परिसर में मौजूद कुएं में एक हादसा हो गया। इस कुएं में श्रद्धालु गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घचना की जानकारी मिलते ही सिंहद्वार थाने से दमकल कर्मी एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गंभीर हालत में बाहर निकाला। इसके बाद उसे सदर मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 24 May 2024 03:52 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 03:52 PM (IST)
पुरी जगन्नाथ मंदिर के कुएं से सुरक्षित बाहर निकला भक्त

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी जगन्नाथ मंदिर के उत्तरी द्वार आनंद बाजार परिसर में मौजूद कुएं में एक श्रद्धालु गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंहद्वार थाने से दमकल कर्मी, एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गंभीर हालत में बाहर निकाला और सदर मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया।

श्रद्धालु की पहचान पश्चिम बंगाल के मल्लीगड़ा अन्तर्गत श्रीरामपुर के राजा राममोहन सरणी ध्रुव चक्रवर्ती (65) के रूप में हुई है। शुरुआती इलाज के बाद श्रद्धालु को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद सिंहद्वार पुलिस ने ध्रुव को भरत सेवाश्रम में छोड़ दिया।

आज पुरी आए थे ध्रुव

हालांकि, सेवकों और भक्तों ने कहा कि ध्रुव को मौत से इसलिए बचा लिया गया क्योंकि वह तैरना जानता थे। पुलिस के अनुसार, ध्रुव आज अपनी पत्नी के साथ पुरी आया थे और भारत सेवाश्रम में ठहरा थे।

वह गुरुवार शाम मंदिर दर्शन करने आया था।शाम करीब 7.40 बजे ध्रुव की पत्नी उत्तरी गेट की तरफ आनंद बाजार ईशानेश्वरी मंदिर गई थी।

अंधेरे के कारण हुआ हादसा

हालांकि अंधेरा होने के कारण वह वहीं कुएं तरफ फिसल गई। ध्रुव अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश में कुएं पर चढ़ गए और वह भी अंधेरा होने के कारण वह कुएं में गिर गए। यह देख पत्नी चिल्लाने लगी। लोगों ने वहां पहुंचकर फायर स्टेशन को सूचना दी।

सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस, सिंहद्वार थाने के आईआईसी श्वेतपद्मा दास व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और ध्रुव को गंभीर हालत में बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा। हालांकि ध्रुव करीब 20 मिनट तक कुएं में तैरते रहे और रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर उन्हे कुएं से बाहर निकाला।

ये भी पढे़ं-

Odisha News: बाल आश्रम से 5 बच्चों की गुमशुदगी को लेकर हाईकोर्ट ने जताया असंतोष, पुलिस महानिदेशक को दिया ये निर्देश

Odisha Road Accident : कटक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आई स्‍कूटी; मौके पर दो लोगों की दर्दनाक मौत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.