Odisha Road Accident : कटक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आई स्कूटी; मौके पर दो लोगों की दर्दनाक मौत
Odisha Road Accident कटक के बालीकुदा इलाके में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जिनकी पहचान सालेपुर के संतोष मालिक और भगवान मालिक के रूप में हुई है। भुवनेश्वर से सालेपुर जाने के रास्ते इनकी स्कूटी एक ट्रक की चपेट में आ गई जिससे हादसा हो गया। इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

संवाद सहयोगी, कटक। कटक सदर थाना अंतर्गत बालीकुदा इलाके में मंगलवार को हुई एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है । जान गंवाने वाले ये दोनों सालेपुर इलाके के संतोष मालिक और भगवान मालिक है।
भुवनेश्वर से सालेपुर अपने घर जा रहे थे दोनों
एक ट्रक इन दोनों की स्कूटी को धक्का देकर कुचलने के बाद मौके पर ही इन दोनों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों संतोष और भगवान मंगलवार की पूर्वाह्न को एक स्कूटी में सवार होकर भुवनेश्वर से सालेपुर को अपने घर वापस जा रहे थे।
तभी कटक सदर थाना के पास एक ट्रक तेजी से आकर पीछे से उनकी गाड़ी को धक्का दिया और फिर उन्हें कुचल दिया, जिस कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इसके बारे में खबर पाकर कटक सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने काटा बवाल
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक के ड्राइवर को भी पुलिस थाने में रोक कर पूछताछ कर रही है। दोनों को शव को जब्त कर कटक बड़ा मेडिकल को पंचनामा के लिए भेज दिया गया है और परिवारवालों को सूचित किया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी असंतोष देखने को मिला।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर हमेशा ही बड़े वाहनों की आवाजाही काफी तेजी से होती है। इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है, इस वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। इस दिशा में कुछ ठोस कदम सरकार की ओर से उठाए जाने की स्थानीय लोगों ने मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।