सीमेंटनगरी में सुहागिनों ने किया वट सावित्री व्रत

सीमेंटनगरी राजगांगपुर में सोमवार को वट सावित्री व्रत को लेकर मंि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 06:45 AM (IST)
सीमेंटनगरी में सुहागिनों ने किया वट सावित्री व्रत
सीमेंटनगरी में सुहागिनों ने किया वट सावित्री व्रत

संवाद सूत्र, राजगांगपुर : सीमेंटनगरी राजगांगपुर में सोमवार को वट सावित्री व्रत को लेकर मंदिरों से लेकर वट वृक्ष की फेरी लगाकर पूजा अर्चना करने के लिए सुहागिन महिलाओं का तांता लगा रहा। यहां पर सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा करने के साथ अपने पति के लिए लंबी उम्र की दुआ मांगी। मंदिरों व वट वृक्ष के समक्ष पूजा के साथ-साथ सुहागिन महिलाओ ने अपने-अपने घरों में भी पूजा की।

वट सावित्री व्रत को लेकर कुम्हारपाड़ा स्थित बाबा तालाब, ,ओसीएल मंदिर,आइटी कॉलोनी के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास,स्टेशन पाड़ा ,लिपलोई के पास स्थित वट वृक्ष के पेड़ के नीचे पूजा करने के लिए सुहागिन महिलाओं की भीड़ देखी गई। जहां पर पुजारी ने महिलाओं को सावित्री-सत्यवान की कथा भी सुनाई। इस अवसर पर वट वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधने के साथ इसकी परिक्रमा कर पति की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी गयी। इसके अलावा तालकीपाड़ा, भट्टापाड़ा, स्टेशन पाड़ा, बगीचा पाड़ा सहित राजगांगपुर के अन्य स्थान पर सावित्री व्रत पर सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ पूजा की।

chat bot
आपका साथी