Move to Jagran APP

JP Nadda Odisha: '5 साल में सभी को मिलेगी मुफ्त बिजली', ओडिशा की रैली में जेपी नड्डा का बड़ा एलान

रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओडिशा दौरे पर रहे और उन्होंने बरहमपुर के आंबपुआ में आयोजित पार्टी के विजय संकल्प जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। इस संबोधन में नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोग आयुष्मान भारत योजना से वंचित हैं और ऐसी सरकार को बदलने की जरूरत है।

By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sun, 28 Apr 2024 09:18 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:18 PM (IST)
ओडिशा की रैली में जेपी नड्डा का बड़ा एलान

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। JP Nadda Odisha Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बरहमपुर के आंबपुआ में आयोजित पार्टी के 'विजय संकल्प' जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'जय जगन्नाथ' कहकर की और मधु बाबू और कृष्ण चंद्र गजपति को श्रद्धांजलि अर्पित की।

loksabha election banner

इसके बाद जेपी नड्डा ने ओडिशा के शासन में बदलाव का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ओडिशा आगे बढ़ाने के लिए हो रहा है। इसे सभी को ध्यान में रखना होगा। इस सरकार को बदलने की जरूरत है। ओडिशा के लोग आयुष्मान भारत योजना से वंचित हैं। ऐसी सरकार नहीं होनी चाहिए। इस सरकार को बदलने की जरूरत है।

विपक्ष पर बोला हमला

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की सरकार होने के बावजूद मोदी ने सबसे ज्यादा अनुदान ओडिशा को दिया है। रेलवे में ओडिशा के लिए बजट 12 गुना बढ़ा दिया गया है। 550 करोड़ रुपये की लागत से 25 रेलवे स्टेशनों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बरहमपुर में प्रदीप पाणिग्रही और पांच अन्य विधायकों को भारी मतों से जिताएं।

मोदी सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति और परिभाषा ही बदल दी है। लोगों ने 10 साल पहले सोचा था कि यहां कुछ भी नहीं बदलेगा। लोगों को लगता था कि राजनीति भ्रष्टाचारियों के हाथ में होगी लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया कहती है कि भारत बदल गया है।

पीएम मोदी की तारीफ

नड्डा ने यह भी कहा कि अब हम विकसित भारत के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यह चुनाव किसी उम्मीदवार को जीतने के लिए नहीं है, बल्कि विकसित भारत के लिए है। पहले राजनीति जाति और धर्म को लेकर होती थी लेकिन मोदी ने इसकी परिभाषा बदल दी है। मोदी के नेतृत्व में रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चल रही है।

अब कोरोना और यूक्रेन युद्ध के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था हिल गई है। लेकिन मोदीजी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था उज्ज्वल है। दस साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी। लेकिन मोदीजी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।

अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश की अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत जापान को पछाड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। पेट्रोकेमिकल्स में हमारे निर्यात में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

गरीब कल्याण अन्न योजना का भी किया जिक्र

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि दस साल पहले मोबाइल फोन पर 'मेड इन चाइना' लिखा होता था। अब इस पर 'मेड इन इंडिया' लिखा जाता है। मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र के लोगों को ताकत मिली है। डेढ़ लाख गांव ऑप्टिकल फाइबर से जुड़े हैं। मोदी प्रत्येक पंचायत को 3-5 करोड़ रुपये दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है। ओडिशा में 3 लाख 20 हजार लोगों को इसका लाभ मिला है।

उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन- नड्डा

उन्होंने 11 करोड़ 78 लाख किसानों को पैसा दिया जा रहा है। अब मोदी जी ने संकल्प लिया है कि भारत दाल और तेल में आत्मनिर्भर बनेगा। इसमें पांच वर्ष लगेंगे। उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

ओडिशा में लगभग 53 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन मिले हैं। पिछले पांच वर्षों में 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए गए हैं। अगले पांच साल में सभी को बिजली के बिल से निजात मिलेगी। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत सभी को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।

ये भी पढे़ं-

Rahul Gandi Odisha Visit: 'यहां पर चल रही पान की सरकार', राहुल गांधी ने समझाया मतलब; BJD व BJP पर बोला हमला

Odisha Politics: ओडिशा में BJD को लगा झटका! इस नेता और उनके पति ने थामा BJP का दामन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.