Move to Jagran APP

Weather Update: ओडिशा में यहां बदला मौसम का बदला मिजाज, धूल भरी हवा और हल्की बारीश ने दिलाई गर्मी से राहत

राउरकेला में रविवार को सुबह से लोगों को शरीर को जला देने वाली गर्मी के से लोग काफी परेशान थे लेकिन अचानक से दोपहर लगभग 12 बजे मौसम ने मिजाज बदल लिया। इस बदले मौसम के कारण शहरवासियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान शहर में काले बादल छा गए और धूल भरी हवा के साथ बूंदा-बांदी और हल्की बारिश भी हुई।

By Rajesh Sahu Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sun, 28 Apr 2024 07:39 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:39 PM (IST)
ओडिशा में यहां बदला मौसम का बदला मिजाज (File Photo)

जागरण संवाददाता, राउरकेला। Odisha Weather Update: शरीर को जलादेने वाली गर्मी के बीच में रविवार की सुबह 8 बजे ही गर्मी से लोग परेशान हो उठे थे, लेकिन अचानक से दोपहर लगभग 12 बजे मौसम के बदलने मिजाज के कारण शहरवासियों को राहत की सांस मिली।

loksabha election banner

लोगों ने ली राहत की सांस

इस मौसम के बदले मिजाज से अचानक से धूप गायब हो गई, जबकि धीरे- धीरे पुरा शहर के उपर आसमान में काले बादल घिरने लगे। इसी बीच अचानक से धूल भरी तेज हवा चलने के साथ बूंदा- बांदी और हल्की बारिश की बूंदो के बीच में लोगों ने राहत की सांस ली।

लेकिन कुछ देर के बात वही हवा और विकराल रूप लेते हुए अधिक गति से बहने के कारण शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे बड़े बड़े होर्डिंग और कई दुकानों के नेम प्लेट बोर्ड उड़ कर इधर उधर उड़ने लगा।

इन लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

इस दौरान कोई हाताहत की सूचना नही मिली है। कुछ देर के बाद बारीश की बूंदा - बांदी बंद हो गई और मौसम खुश मिजाज हो गया। जबकि इस की इस तेज हवा के कारण खास कर छींटो और फुटपाथ पर सामान और खान- पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रात तक साफ रहा मौसम

इस तेज हवा के दौरान शहर में धूल भरी चल रही हवा के बीच लोग अपने चेहरे और शरीर ढ़ांक कर चल रहे थे। जिसके बाद से मौसम सुहान होने के कारण मौसम साफ रहा। लोगों ने मौसम का मिजाज बदलने के कारण राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Weather Today: पूरे झारखंड में 1 मई तक के लिए अलर्ट, इन जिलों में पड़ेगी खतरनाक 'लू'; भूलकर न करें ये काम

Weather Update: दिल्‍ली-NCR में आज से बढ़ेगी गर्मी, कई राज्‍यों में आंधी-बारिश का अलर्ट; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.