कल-कारखानों में हुई देव शिल्पी की उपासना

निर्माण व सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर संबलपुर जिला के विि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:31 PM (IST)
कल-कारखानों में हुई देव शिल्पी की उपासना
कल-कारखानों में हुई देव शिल्पी की उपासना

संसू, संबलपुर : निर्माण व सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर संबलपुर जिला के विभिन्न स्थानों में भव्य कार्यक्रम आयोजित रहा। संबलपुर समेत बुर्ला, हीराकुद, रेंगाली, ठेलकुली, कु¨चडा में विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थान, आइटीआइ, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कारखानों आदि में विधिवत रूप से विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।

जिला के ठेलकुली स्थित भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर मुख्य फाटक के निकट पंडाल में विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने समेत विशाल भंडारे और भजन समारोह का आयोजन किया। कृष्ण प्रधान और साथियों ने इस भजन समारोह में शामिल होकर भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस समारोह में संयंत्र के प्रभारी निदेशक निदेश कुमार यादव, चंदन ¨सह, गोपाल शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, त्रिनाथ बेहेरा, ज्ञानरंजन नायक, ब्रृजलाल समेत ठेलकुली गांव के लोग शामिल रहे।

हीराकुद में हींडालको, ब्लू फाक्स, आइटीआइ, हीराकुद बांध, बुर्ला में वीर सुरेंद्र साय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वेस्को मुख्यालय, एमसीएल, हीराकुद बांध अभियंता कार्यालय और संबलपुर में ट्रक मालिक संघ, मिनी ट्रक मालिक संघ, वेस्को कालीबाड़ी, वेस्को अइंठापाली, संबलपुर निजी बस मालिक संघ, अइंठापाली बस टर्मिनल, टैक्सी स्टैंड, पीएचडी कार्यालय, आकाशवाणी, दूरदर्शन, बीएसएनएल, पोस्ट आफिस समेत अन्य कई स्थानों में इसका आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी