संबलपुर में माता पार्वती व भगवान शिव की सगाई संपन्न

लॉकडाउन के दौरान अपनी परंपरा को बचाए रखने के लिए संबलपुर में प्रसिद्ध शीतलषष्ठी यात्रा को लेकर प्रचलित रस्म पूरी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:17 AM (IST)
संबलपुर में माता पार्वती व भगवान शिव की सगाई संपन्न
संबलपुर में माता पार्वती व भगवान शिव की सगाई संपन्न

संवाद सूत्र, संबलपुर : लॉकडाउन के दौरान अपनी परंपरा को बचाए रखने के लिए संबलपुर में प्रसिद्ध शीतलषष्ठी यात्रा को लेकर प्रचलित रस्म पूरी की जा रही है। सादगी के साथ अबतक भगवान शिव और माता पार्वती की सगाई की रस्म पूरी हो चुकी और और अब अलौकिक विवाह का इंतजार है।

सोमवार को स्थानीय झारुआपाड़ा स्थित अरण्यक मंच में लोकनाथ बाबा की सगाई संपन्न रही। लोकनाथ बाबा के धर्मपिता अमरनाथ सूपकार मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सप्तऋषियों को साथ लेकर अपने धर्मपुत्र लोकनाथ बाबा के विवाह के लिए योग्य कन्या की तलाश करते हुए अरण्यक मंच पहुंचे, जहां माता पार्वती के धर्मपिता-माता किशोर षाड़ंगी और विजयिनी षाड़ंगी ने उनका स्वागत किया और बाद में सगाई की रस्म पूरी की गयी। इस अवसर पर बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र और रेंगाली विधायक नाऊरी नायक समेत यात्रा कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी तरह, मोदीपाड़ा में जागेश्वर बाबा की सगाई संपन्न रही जागेश्वर बाबा के धर्मपिता मधूसूदन नेगी, सप्तऋषि और यात्रा कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ माता पार्वती के धर्मपिता-माता अभिराम पटेल और सौभागिनी पटेल के घर पहुंचकर सगाई की रस्म को पूरा किया। बड़ा बाजार के शीतलेश्वर बाबा की सगाई भवेश चांद की धर्मपुत्री माता पार्वती के साथ संपन्न रहा। शीतलेश्वर बाबा के धर्मपिता जगदीश कलानोरिया समेत सप्तऋषि और यात्रा कमेटी के कार्यकर्ता सगाई का सामान लेकर माता पार्वती के घर पहुंचकर सगाई का रस्म पूरा किया। इसी तरह, ठाकुरपाड़ा के गुप्तेश्वर बाबा, दुर्गापाली के गुडेश्वर बाबा, बालिबंधा के सोमनाथ बाबा, कुंभारपाड़ा में भी सगाई की रस्म संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी