किसानों ने काला दिवस के रूप में मनाया गणतंत्र दिवस

संबलपुर जिला कुचिडा अनुमंडल के जमनकिरा बामड़ा व कुचिडा प्रखंड के किसानों ने 26 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 11:09 PM (IST)
किसानों ने काला दिवस के रूप में मनाया गणतंत्र दिवस
किसानों ने काला दिवस के रूप में मनाया गणतंत्र दिवस

संवाद सूत्र, बामड़ा : संबलपुर जिला कुचिडा अनुमंडल के जमनकिरा, बामड़ा व कुचिडा प्रखंड के किसानों ने 26 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाया। काली पट्टी बांध कर तीनों प्रखंड के मुख्य चैराहों पर काला झंडा के साथ किसानों ने सभा की। बामड़ा प्रखंड में बस स्टैंड चौक पर किसान नेता योग बिहारी परिडा की अगुवाई में विरोध सभा हुआ। किसानों ने जिला प्रशासन और राज्य और केंद्र सरकार द्वारा 2018 के फसल बीमा भुगतान नहीं करने, सिचाई की व्यवस्था, धान मंडी को दुरुस्त करने,किसानों को टोकन न मिलने, 300 से ज्यादा किसानों का किसान पंजीकरण में गलती की वजह से अपनी धान न बेच पाने आदि विषयों को लेकर जम कर बरसे। अनुमंडल के सभी 55 ग्राम पंचायतों में किसानों द्वारा ताला जड़ने से ग्राम सभा की बैठक भी नहीं हो पाई। जिला प्रशासन ने 30 जनवरी तक बीमा भुगतान करने का भरोसा दिया, लेकिन किसानों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन चलने की बात कही है। 30 तारीख तक मांग न पूरी होने पर एक फरवरी से समग्र कुचिडा अनुमंडल में बेमियादी महाबंद और आíथक नाकेबंदी करने की किसान संगठनों ने ठानी है। पिछले एक साल से किसान आंदोलन कर रहे है। महाबंद, आíथक नाकेबंदी, बामरा से सगरा तक 22 किमी की महा रेल रोको, डीएम कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन करने के बावजूद किसानों की समस्याओं का हल नही करने पर आक्रोशित किसान मांग पूरी होने तक लंबी लड़ाई लड़ने को कमर कस चुके है।

chat bot
आपका साथी