चौथे दिन भी संबलपुर में बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के असर से पहली जुलाई से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 06:38 AM (IST)
चौथे दिन भी संबलपुर में बारिश
चौथे दिन भी संबलपुर में बारिश

संसू, संबलपुर : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के असर से पहली जुलाई से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक संबलपुर समेत पश्चिम ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। लेकिन इस अलर्ट के बाद भी संबलपुर समेत अन्य कई जिलों में रुक रुककर बारिश जारी रहने से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। गुरुवार को ऐसी बारिश से रथयात्रा पर इसका असर पड़ा है। संबलपुर महानगर निगम के कई इलाकों में सड़कों और चौराहों में जलजमाव हो गया है। जो यातायात को बाधित कर रहा है। बीते वर्ष कुछ स्थानों में लाखों की लागत से निर्मित नालियों में कचरा भरा पड़ा है। इसके कारण बारिश का पानी निष्कासित नहीं हो पा रहा है। नालियों की सतह सड़कों से ऊपर होने की वजह से वहां तक बारिश का पानी नहीं पहुंच रहा और सडकों - चौराहों पर जमा होकर रह गया है। निगम की अदूरदर्शिता की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यही हाल बिजली विभाग का है। बारिश से पहले भी कई बार ग्रिड मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली कटौती के बाद अब 5 से 15 जुलाई तक फिर से घंटों बिजली कटौती कर मरम्मत की घोषणा की गई है।

chat bot
आपका साथी