एमसीएल की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) मुख्यालय में गुरुवार को कंपनी की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 60वीं बैठक आयोजित रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 09:38 PM (IST)
एमसीएल की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
एमसीएल की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

संवाद सूत्र, संबलपुर : महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) मुख्यालय में गुरुवार को कंपनी की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 60वीं बैठक महाप्रबंधक राजभाषा बीसी त्रिपाठी, की अध्यक्षता में हुई। इसमें त्रिपाठी ने बताया कि एमसीएल भारत सरकार की राजभाषा नीति का अनुपालन करने को निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों से भी कार्यालय का अधिकांश कार्य ¨हदी में करने का आह्वान करने समेत दफ्तरों में नियमानुसार बैठक एवं कार्यशालाओं के आयोजन पर जोर दिया। कहा इससे राजभाषा कार्यान्वयन में आनेवाली दिक्कतों को सुलझाने में मदद मिलती है। कार्यशाला किसी भी विषय पर की जा सकती है। बैठक में बीआर साहू कलिहारी, सहायक प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत, डॉ. हरिश्चंद्र शर्मा, ¨हदी प्राध्यापक ने कंपनी के मुख्यालय व कार्यालयों में जारी हिंदी भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नियमानुसार राजभाषा कार्यशाला एवं तिमाही कार्यान्वयन समिति की बैठक पर जोर दिया। बैठक का संचालन करते हुए तूलिका बिश्वास, प्रबंधन प्रशिक्षु ने 30 अक्टूबर 2018 को संपन्न बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई कार्रवाई समेत पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए सितंबर एवं दिसंबर 2018 तिमाहियों का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में ¨हदी शिक्षण योजना, संबलपुर एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष/ नामित राजभाषा अधिकारीगण,क्षेत्रीय मुख्य राजभाषा अधिकारी/ नामित राजभाषा अधिकारी तथा सहायकों की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

chat bot
आपका साथी