भोई पिपरा गांव में बाढ़ के पानी में बही युवती

पश्चिम ओडिशा में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। संबलपु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 06:07 PM (IST)
भोई पिपरा गांव में बाढ़ के पानी में बही युवती
भोई पिपरा गांव में बाढ़ के पानी में बही युवती

संसू, संबलपुर : पश्चिम ओडिशा में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। संबलपुर में इस बारिश के दौरान शनिवार की रात बुर्ला थाना अंतर्गत भोई पिपरा गांव में पानी घुस जाने से 26 वर्षीय तपस्विनी नाग बह गई। रविवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि गांव में पानी घुसने के बाद तपस्विनी और उसके परिवार के लोग सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे थे तभी पानी की लहरों में तपस्विनी खुद को बचा नहीं सकी और बह गई।

वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा के विभिन्न जिलों में औसत 81.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इन जिलों में संबलपुर जिले में सर्वाधिक 247.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बउद जिला में 245.5 मिमी, सोनपुर में 27.8 मिमी, बरगढ़ में 146.5 मिमी, कंधमाल में 132.4 मिमी और अनुगुल जिले में 104.5 मिमी बारिश हुई। इसी तरह इन जिलों के 14 ब्लॉक में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। संबलपुर जिला के मानेश्वर ब्लॉक में 510 मिमी, धनकौड़ा में 487 मिमी, रेढ़ाखोल में 304 मिमी, रेंगाली में 258.4 मिमी और जुजुमुरा ब्लॉक में 217 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इसी तरह सोनपुर जिला के बीरमहाराजपुर ब्लॉक में 430 मिमी, बउद जिला के बउद ब्लाक में 380 मिमी, बरगढ़ जिला के अताबिरा में 350.4 मिमी और बरगढ़ ब्लाक में 309.8 मिमी, कंधमाल जिला के खजुरियापाड़ा ब्लॉक में 274.2 मिमी, सोनपुर जिला के उलुंडा ब्लॉक में 262.6 मिमी, सोनपुर ब्लाक में 228 मिमी और विमिका ब्लाक में 208.3 मिमी और अनुगुल जिला के आठमल्लिक ब्लाक में 205.8 मिमी रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम ओडिशा के संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़ और नुंआपाड़ा जिले में भारी बारिश की संभावना है।

chat bot
आपका साथी