25 जून तक बंद रहेंगे केंद्रीय चिद्यालय : जिलाधीश

संसू, संबलपुर : सूबे में पड़ रही प्रचंड गर्मी के मद्देनजर संबलपुर और बुर्ला स्थित केंद्रीय विद्यालयों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 09:18 PM (IST)
25 जून तक बंद रहेंगे केंद्रीय चिद्यालय : जिलाधीश
25 जून तक बंद रहेंगे केंद्रीय चिद्यालय : जिलाधीश

संसू, संबलपुर : सूबे में पड़ रही प्रचंड गर्मी के मद्देनजर संबलपुर और बुर्ला स्थित केंद्रीय विद्यालयों को 22 जून से 25 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधीश समर्थ वर्मा ने बताया कि इस संबंध में संबलपुर केंद्रीय विद्यालय के प्रि¨सपल से बातचीत हो चुकी है और उन्होंने 22 जून से 25 जून तक दोनों केवि को बंद रखने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान संबलपुर में भीषण गर्मी और उमस का माहौल है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े दस बजे तक विद्यालय में पढ़ाई करना पड़ता है और दोपहर तक घर वापसी होती है। केंद्रीय विद्यालय, संबलपुर के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव की मानें तो विद्यार्थियों की पढ़ाई और उनके अभिभावकों द्वारा लिखित रूप से विद्यालय बंद नहीं करने का निवेदन किए जाने की वजह से विद्यालय खुला रखा गया था।

chat bot
आपका साथी