अनिल कुमार चौधरी ने संभाला सेल चेयरमैन का पदभार

महारत्न कंपनी सेल के अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार चौधरी ने प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:53 PM (IST)
अनिल कुमार चौधरी ने संभाला सेल चेयरमैन का पदभार
अनिल कुमार चौधरी ने संभाला सेल चेयरमैन का पदभार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : महारत्न कंपनी सेल के अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार चौधरी ने पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे सेल के निदेशक वित्त के पद पर कार्यरत थे। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद वर्ष 1984 में कनिष्ठ प्रबंधक वित्त एवं लेखा के रूप में सेल के नई दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय से अपने करियर की शुरुआत की थी।

अनिल कुमार चौधरी को 2010 में सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा के पद सौपा गया। 2011 में वे सेल के निदेशक वित्त बनकर दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय लौटे। सेल के निगमित कार्यालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने ट्रेजरी और बैं¨कग परिचालन, विदेशी मुद्रा प्रबंधन, पूंजीगत बजट, लागत, संचालन बजट, वित्तीय सहमति और केंद्रीयकृत ग्रेच्युटी और सुपरन्यूएशन फंडों के प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान किया। उन्होंने सेल के वित्त निदेशक के रूप में लागत कम करने संसाधन के अनुकूलतम उपायोग को बढ़ावा देने और विवेकपूर्ण वित्तीय उपयोग लागू करने जैसे राजनीतिक कदम उठाए। जिनसे सेल का कायाकल्प करने में महत्वपूर्ण मदद मिली। साथ ही जब इस्पात बाजार वैश्विक मंदी से गुजर रहा था और को¨कग कोल की कीमत लगातार बढ़ रही थी तब कंपनी को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में वित्तीय सूझबूझ अहम रही। उन्होंने न केवल हर आर्थिक जरूरत की समुचित व्यवस्था की बल्कि कंपनी में कर्मिकों के भरोसे को बनाए रखा। अनिल कुमार चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउं¨टग ऑफ इंडिया और इंस्टीच्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के एसोसिएट सदस्य चौधरी फैकल्टी ऑफ लॉ स्टडीज के पूर्व छात्र हैं जहां से कानून में स्नातक की डिग्री ली। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफॅ मैनेजमेंट स्टडीज में कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया है। वे वित्तीय और व्यापार प्रबंधन के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी