आइआरसीटीसी को मोबाइल कैटरिग टेंडर रद करने का निर्देश

कोरोना वायरस के एक बार फिर से पैर पसारने के कारण केंद्रीय रेल मंत्रालय ने सोमवार को इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) को ट्रेन में चलने वाली मोबाइल कैटरिग के सभी कांट्रैक्ट को समाप्त करने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:34 PM (IST)
आइआरसीटीसी को मोबाइल कैटरिग टेंडर रद करने का निर्देश
आइआरसीटीसी को मोबाइल कैटरिग टेंडर रद करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना वायरस के एक बार फिर से पैर पसारने के कारण केंद्रीय रेल मंत्रालय ने सोमवार को इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) को ट्रेन में चलने वाली मोबाइल कैटरिग के सभी कांट्रैक्ट को समाप्त करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में आइआरसीटीसी को आदेश दिया है कि वह सभी मोबाइल कैटरिग कांट्रैक्टस को रद कर दे, चाहे वह ट्रेन से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को बेस किचन में तैयार किया गया खाना ही क्यों न परोस रहे हों। इसके बावजूद ट्रेनों में यात्रियों को मोबाइल कैटरिग के माध्यम से खाद्य पदार्थ परोसे जा रहे है जोकि सरकार के नियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। रेल मंत्रालय का यह आदेश इंटरनेट मीडिया में छाया हुआ है।

लिखित ऑर्डर नहीं मिला : मोबाइल कैटरिग टेंडर रद करने का रेल मंत्रालय की ओर से इस तरह का समाचार सुनने में आया है। लेकिन रेल मंत्रालय की ओर से हमें लिखित में ऑडर नही आया है। जिस दिन ऑडर आ जाएगा उस दिन से हम बंद करवा देंगें।

- युवराज मिज, एरिया मैनेजर, आइआरसीटीसी । तीन महीने से रिजर्वेशन फार्म नहीं : राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में टिकट की बुकिंग करने पहुंचे रहे लोगों को रिजर्वेशन फार्म नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग किसी तरह सादे पेपर में टिकट आरक्षण के लिए आवेदन कर रहें। लेकिन जानकारी के अभाव में किसी तरह की त्रुटि पर रेलकर्मियों का समुचित सहयोग नहीं मिलने से उन्हें परेशान होना पड़ता है। बताया जा रहा है कि राजगांगपुर बुकिग काउंटर पर तीन महीने से रिजर्वेशन फॉर्म नहीं है। इस संदर्भ में स्टेशन प्रबंधक एसएन बारिक ने रेलवे की तरफ से अभी रिजर्वेशन फॉर्म की सप्लाई नहीं आ रही है। इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों को दे दी गई है। जिसका कोई जवाब नहीं मिला है ।

chat bot
आपका साथी