बड़गांव में पांच दिवसीय कंटियामुंरा फुटबाल टूर्नामेंट शुरू

बड़गांव में पांच दिवसीय कंटियामुरा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 10:06 PM (IST)
बड़गांव में पांच दिवसीय कंटियामुंरा फुटबाल टूर्नामेंट शुरू
बड़गांव में पांच दिवसीय कंटियामुंरा फुटबाल टूर्नामेंट शुरू

संवाददसूत्र, बड़गांव : बड़गांव में पांच दिवसीय कंटियामुरा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को हुआ। इसमें जिले भर की फुटबाल टीमें हिस्सा ले रही हैं। आगामी 30 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि सरपंच हरप्रिया प्रधान एवं समिति सदस्य शिशिर राउतराय सहित मांगुणी नायक, लवणीधर प्रुसेट, क्षेत्रवासी पंडा बतौर अतिथि ने क्षेत्र में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने व खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए आयोजन की प्रशंसा की। समिति सदस्य ने मैदान में एक नलकूप का खनन कराने तथा सरपंच ने यहां मंडप तैयार करने का भरोसा दिया।

कंटियामुंरा युवक संघ की ओर से आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में बड़गांव, कुतरा, सबडेगा, सुंदरगढ़, राजगांगपुर आसपास के क्षेत्र की प्रमुख टीमों का मुकाबला होगा। बदुआ खड़िया, सचिव बबलू खड़िया, दीपक खड़िया, सुदीप खड़िया, जयकेतन, गया किसान, इंद्रमणि किसान प्रमुख आयोजन में सक्रिय हैं। हिंदी नाटक राइ द स्टोन का मंचन : स्पंदन एवं पूर्वांचल सांस्कृतिक केंद्र की ओर से राउरकेला स्थित सेक्टर-2 शहनाई मंडप में अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। पांचवीं शाम को जगदलपुर की नाट्य संस्था अभियान के कलाकारों के द्वारा हिंदी नाटक राइ द स्टोन एवं राउरकेला के तितली नाट्य संस्था की ओर से बंगला नाटक छोटका व ऐश्वर्य प्रदीप का मंचन किया गया। इसमें बतौर अतिथि विजय पात्र उपस्थित थे।

खिरोद बड़ात्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में शिशिर मुदली, डा. सत्य मिश्र, नरोत्तम सामल, रमेश गौड़, मिहिर परीजा, सौम्य लेंका मौजूद थे। बाइक व एक्टिवा की भिड़ंत, दो जख्मी : सेक्टर-3 थाना क्षेत्र में जगदा मार्ग में बाइक और एक्टिवा स्कूटी टकरा जाने से दो लोग घायल हो गए।

शुक्रवार की रात करीब नौ बजे स्कूटी सवार दो लोग सेक्टर-1 से जगदा की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-3 थाना की पुलिस वहां पहुंची और वाहनों को जब्त करने के साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी