सेफ्टी पिन को बच्चे के गले से डॉक्टरों ने निकाला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजी

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 02:48 AM (IST)
सेफ्टी पिन को बच्चे के गले से डॉक्टरों ने निकाला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) के डाक्टरों ने बच्चे के गले में फंसी पिन को निकालकर उसकी जान बचा ली। 22 अक्टूबर को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे कदमा अंगारिया एवं री महादेव अंगरिया के तीन माह के बच्चे को काफी गंभीर अवस्था में झारखंड से आइजीएच लाया गया। इस बच्चे ने दुर्घटनावश खुली अवस्था में एक सेफ्टी पिन निगल लिया था जो सांस एवं खाने की नली को अवरुद्ध कर दिया था। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चे को श्वांस के साथ साथ खाने में तकलीफ हो रही थी।

अस्पताल में बच्चे के दाखिले के तुरंत बाद डाक्टरों की एक टीम में शामिल वरिष्ठ उप निदेशक डाक्टर देवेंद्र साहु, वरिष्ठ सलाहकार (इएनटी) डाक्टर गौतम दास, वरिष्ठ उप निदेशक (बाल चिकित्सा), डा. जयंत आचार्य एवं संयुक्त निदेशक (एनेस्थीसिया) डा. एनपी साहु, इलाज में जुट गये। टीम ने अपने समर्पित प्रयास एवं प्रवीणता सहित आपरेशन किया और सामान्य एनेस्थीसिया के अंतर्गत एडवांस्ड एंडोस्कोपिक पद्धति के सहयोग से अपराह्न साढ़े 12 बजे बच्चे की श्वांसनली से सेफ्टी पिन बाहर निकाल लिया। बच्चे की उम्र एवं श्वांसनली में सेफ्टी पिन की खुली अवस्था को ध्यान में रखते हुए यह आपरेशन काफी जटिल था।

chat bot
आपका साथी