आइसीएसइ नेशनल बास्केटबॉल में 23 टीमों का मुकाबला

सेंट पॉल्स स्कूल बास्केटबॉल कोर्ट में आइसीएसई नेशनल अंडर-

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:27 PM (IST)
आइसीएसइ नेशनल बास्केटबॉल में 23 टीमों का मुकाबला
आइसीएसइ नेशनल बास्केटबॉल में 23 टीमों का मुकाबला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेंट पॉल्स स्कूल बास्केटबॉल कोर्ट में आइसीएसई नेशनल अंडर-19 एवं अंडर-17 बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। इसमें विभिन्न जोन से जूनियर में 12 तथा सीनियर में 19 समेत कुल 23 टीमों का मुकाबला हो रहा है। इसमें देश भर के 285 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। सोमवार की शाम को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। जूनियर व सीनियर ग्रुप के पहले मैच में पिछले साल के विजेता उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज की।

सेंट पॉस्ल स्कूल की मेजबानी में आयोजित आइसीएसइ स्कूल्स नेशनल गैम्स के उद्घाटन समारोह में रविवार को मुख्य अतिथि आरएसपी के शहर सेवा विभाग के डीजीएम हीरालाल महापात्र उपस्थित थे। उन्होंने राउरकेला जैसे शहर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन की प्रशंसा की। सेंट पॉल्स स्कूल के ¨प्रसिपल फादर जोसफ ने इसकी अध्यक्षता की। उद्धाटन समारोह में आइसीएसई बोर्ड के प्रतिनिधि नवरुन दे मौजूद थे। उनकी निगरानी में ही मैच खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में जूनियर अंडर -17 में आंध्रप्रदेश-तेलंगाना, बिहार-झारखंड, केरल, कर्णाटक, महाराष्ट्र-गोवा, मध्यप्रदेश, ओडिशा-छत्तीसढ़, पंजाब-हरियाणा, गुजरात-राजस्थान, तमिलनाडु-पांडीचेरी, उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड, पश्चिमबंगाल- उत्तरपूर्व टीम शामिल हैं वहीं सीनियर अंडर-19 में मध्यप्रदेश को छोड़ कर उक्त सभी जोन की टीम शामिल हो रही हैं। लीग मुकाबले के बाद अच्छे अंक के आधार पर सेमी फाइनल के लिए टीमों का चयन किया जाएगा। सोमवार की शाम को इसका फाइनल मैच खेला जायेगा।

chat bot
आपका साथी