बड़गांव इंटर कालेज में छात्रावास का लोकार्पण

बड़गांव स्थित इंटर कालेज में 70 बेड वाले बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:15 PM (IST)
बड़गांव इंटर कालेज में छात्रावास का लोकार्पण
बड़गांव इंटर कालेज में छात्रावास का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बड़गांव स्थित इंटर कालेज में 70 बेड वाले बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सुंदरगढ़ विशेष विकास परिषद के अध्यक्ष विनय टोप्पो मौजूद थे। उन्होंने छात्राओं के लिए यह छात्रावास मददगार होने तथा उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का परामर्श दिया। प्रिसिपल सुशांत चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि छोटे शहर में इंटर की पढ़ाई के लिए यह कालेज काफी उपयोगी साबित होने की बात कही। छात्रावास नहीं होने से बाहर के बच्चों को कई तरह की परेशानी होती थी। इसके बन जाने से एक साथ 70 छात्राएं रहकर पढ़ाई कर सकती हैं। इंटर की परीक्षा के दौरान इसका उपयोग इसी साल से हो सकेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखकर कालेज भवन के ऊपरी तल पर ही इसका निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर पिछले साल इंटर की परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसमें कला में सरिता सेनापति एवं विज्ञान में स्वागत गुरु शामिल हैं। अंत में दशरथ नायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मृतक के आश्रितों को वाहन बीमा राशि का भरोसा : पानपोष में ब्राह्मणी पुल पर टैंकर की चपेट में आने से खइरबंध निवासी महेश्वर सिंह एवं भतीजी सुभद्रा सिंह की मौत हो गई थी। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। वाहन मालिक के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये एवं वाहन की बीमा राशि दिलाने का भरोसा मिलने के बाद वे शव लेने को तैयार हुए। वीरकेरा खरइबंध लालसिंह टोला निवासी महेश्वर सिंह अपनी भतीजी सुभद्रा सिंह को बाइक से कालेज छोड़ने के लिए राउरकेला आ रहा था। पानपोष ब्राह्मणी पुल पर संतुलन बिगड़ने से दोनों एक टैंकर की चपेट में आ गए एवं गंभीर चोट के चलते मौके पर ही मौत हो गई। दोनों का शव राउरकेला सरकारी अस्पताल में रखा था। मुआवजे व बीमा राशि दिलाने के लिए वाहन मालिक ने सभी तरह का सहयोग करने का भरोसा दिया इसके बाद मामला शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी