गुरुओं ने की मूल्यांकन केंद्र पर गांधीगिरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ऑल ओडिशा शिक्षक प्राध्यापक संयुक्त मंच के आह्वान पर शुक्रवार को ब्लाक ग्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 05:33 PM (IST)
गुरुओं ने की मूल्यांकन केंद्र पर गांधीगिरी
गुरुओं ने की मूल्यांकन केंद्र पर गांधीगिरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ऑल ओडिशा शिक्षक प्राध्यापक संयुक्त मंच के आह्वान पर शुक्रवार को ब्लाक ग्रांट शिक्षक व प्राध्याकों ने राउरकेला के रिम्स में चल रहे इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का विरोध किया। गांधीगिरी कर यहां मूल्यांकन के लिए आने वाले शिक्षकों को गुलाब फूल भेंट कर उनका समर्थन करने एवं मूल्यांकन में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया।

ब्लाक ग्रांट शिक्षक एवं प्राध्यापकों ने शिक्षा विभाग को इंटर व मैट्रिक की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन में शामिल नहीं होने का नोटिस पहले ही दिया गया था। ये शिक्षक नौकरी के दौरान किसी तरह की मांग या आंदोलन नहीं करने के लिए सरकार की ओर से लिया गया हलफनामा वापस करने, नौकरी शर्तावली लागू करने, सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन देने, पेंशन योजना में शामिल करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांगें नहीं माने जाने के कारण सरकार पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने का विरोध कर रहे हैं।

राउरकेला के रिम्स स्थित मूल्यांकन केंद्र में शिक्षक एवं प्राध्यापक धरना दे रहे हैं तथा मूल्यांकन के लिए जाने वालों से सहयोग का अनुरोध किया जा रहा है। इसमें ओडिशा सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन राउरकेला के सचिव अरुण कुमार स्वाईं, अध्यक्ष रश्मित साहणी, संजीत साहू, शिशिर कुमार पाणी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार नायक आदि लोग नेतृत्व ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी