शिकायत के तीन महीने बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

किजिरकेला थाना क्षेत्र के सुबलया गांव के किसान मानेश्वर खड़िया के खाते से गांव के ही अर्जुन नायक की बेटी प्रीति नायक के द्वारा नेट बैंकिग के जरिए 73462 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:34 AM (IST)
शिकायत के तीन महीने बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
शिकायत के तीन महीने बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : किजिरकेला थाना क्षेत्र के सुबलया गांव के किसान मानेश्वर खड़िया के खाते से गांव के ही अर्जुन नायक की बेटी प्रीति नायक के द्वारा नेट बैंकिग के जरिए 73,462 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए थे। इसकी शिकायत थाने में करने के तीन महीने बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित ने सुंदरगढ़ एसपी से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

सुबलया गांव निवासी 65 वर्षीय किसान मानेश्वर खड़िया के एसबीआइ बैंक के खाते से विगत 21 जून को नेट बैंकिग के जरिए प्रीति नायक ने उपरोक्त रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। इसका पता चलते ही मानेश्वर ने किजिरकेला थाने में लिखित शिकायत की थी। पुलिस की ओर से अब तक उसे प्राथमिकी संबंधित प्रति नहीं दी गई है। थाना का चक्कर लगाने पर पुलिस द्वारा आपसी समाधान करने के लिए कहा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी